कैंप के आयोजकों ने की सहयोगी संस्थाओं के साथ विशेष बैठक
जालंधर (मक्कड) : गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बस्ती गुजां में स्व.चनन सिंह चिट्टी तथा स्व.काका चन्नप्रीत सिंह चन्नी की याद में सतनाम सिंह अटवाल तथा चन्नप्रीत मैमोरियल चेरिटेबल अस्पताल (रजि.), भारत विकास परिषद जालंधर दक्षिण, दिलबाग नगर एक्सटेंशन वैलफेयर सोसाइटी तथा ग्रीन लाइफ वैलफेयर सोसाइटी के सहयोग से 2 मार्च 2025 दिन रविवार को एक विशाल फ्री मेडिकल कैंप का शुभारंभ सुबह 8 बजे कीर्तन -अरदास के उपरांत 9-30 पर लंगर के साथ किया जाएगा। कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा।
इस कैंप में हड्डियों,हार्ट पेशेंट, स्त्री रोगियों, आंखों का चैकअप, नाक,कान,गले, दांतों के विशेषज्ञ डॉ रोगियों की जांच करेंगे। दवाईयां भी फ्री दी जाएगी। वहीं उपयुक्त रोगियों के मोतियाबिंद के आप्रेशन भी फ्री में किए जाएंगे। कैंप दौरान विशेष रूप से आखरी उम्मीद सोसायटी द्वारा खून दान कैंप लगाया जाएगा। आंखों की दवाईयों की सेवा सैंहबी परिवार तथा अन्य दवाईयां चन्नप्रीत सिंह मैमोरियल चेरिटेबल अस्पताल एवं अन्य सहयोगियों द्वारा दी जाएगी। कैंप दौरान 1500 रुपए लागत वाले बी.एम.डी., ईसीजी तथा शुगर के टैस्ट फ्री में किए जाएंगे।
इस अवसर पर सतनाम सिंह अटवाल, अस्पताल कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह धमीजा, कैशियर सतीश कुमार एवं अलग-अलग संस्थाओं से आए हुए अध्यक्षों ने अपने-अपने विचार दिए, साथ में मेडिकल कैंप के लिए प्फलेट को भी पब्लिश्ड किया गया।
इस समय भारत विकास परिषद दक्षिण के अध्यक्ष डॉ. जोगिंदर अरोड़ा, के एल अरोड़ा, डॉ राकेश शर्मा, चंद्र मोहन शर्मा, अशोक सारंगल, आखिरी उम्मीद संस्था की तरफ से जितेंद्र पाल सिंह गोल्डी, मनप्रीत सिंह (कमल ब्लड बैंक), कमलदीप सिंह, परमजीत सिंह, ग्रीन लाइफ सोसायटी की तरफ से अरुण ओबेरॉय, यशपाल, हरप्रीत सिंह, आंखों के सहयोग के लिए राजवंत सिंह सेंहबी, मेडिसिन संस्था पीएमआरए से जसप्रीत सिंह जस्सी चनप्रीत सिंह अमनदीप सिंह सेठी शुभम शर्मा आशुतोष शर्मा न्यू रसीला नगर वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से बलविंदर सिंह ग्रीनलैंड, कश्मीर सिंह, महेंद्र पाल, अश्विनी कुमार टिम्मी, गुरुद्वारा साहब के प्रधान इंद्रवीर सिंह, हरचरण सिंह भाटिया, गुरबख्श सिंह शैरी गुलाटी, अमरजीत सिंह टिंका आदि उपस्थित थे।