जालंधर लोकसभा हल्के के फिल्लौर विधानसभा में भाजपा का किला हुआ और ज्यादा मजबूत,कांग्रेस छोड़कर सैकड़ो परिवारों ने भाजपा की ज्वॉइन

नरेंद्र मोदी सरकार की विकासवादी सोच के चलते समाज के हर वर्ग मे भाजपा से जुड़ने का उत्साह-सुशील रिंकु

अब पंजाब मे केवल भाजपा अमन शांति लाकर विकास करवा सकती है-सुशील रिंकु

जालंधर (अरोड़ा) :- भारतीय जनता पार्टी जालंधर लोकसभा हल्के से उम्मीदीवार सुशील रिंकु को मजबूती मिलते हुए फिल्लौर विधानसभा के संग ढेसियां गांव के सैकड़ो कांग्रेसी परिवारों ने भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की है। इस अवसर पर भाजपा देहाती अध्यक्ष रणजीत पवार भी उपस्थित थे। इस अवसर पर सुशील रिंकू ने भाजपा जॉइन करने पर सभी परिवारों का स्वागत किया वही उन्होंने कहा कि फिल्लौर हल्के में भाजपा का जनादर बढ़ने से सत्तारूढ़ आप पार्टी और पिछली कांग्रेस सरकार की कारगुजारी पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की विकासवादी सोच के चलते ही आज समाज के हर वर्ग मे भाजपा से जुड़ने का उत्साह बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही जालंधर लोकसभा हल्के के लोगो को सुरक्षा की सुविधा दे सकती है और उनके उज्वल भविष्य के लिये नीतियोँ को धरातल पर लागू कर सकती है। उन्होंने कहा कि फिल्लौर हल्के में पार्टी जॉइनिंग करने वालों की रफ्तार ने भाजपा के पक्ष मे बदलाव के साफ संकेत दे दिये है।उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा सबसे मजबूत पार्टी बन कर उभरेगी तथा पार्टी को आगामी चुनावों में विजय का परचम लहराने से कोई नही रोक सकता। उन्होंने कहा कि आप पार्टी की घटिया कारगुज़ारी को देखते हुए पंजाब के लोगो को केवल भाजपा मे ही अपना भविष्य सुरक्षित नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पंजाब में अराजकता पूरे जोर पर चल रही है तथा आज हर पंजाबी अपनी सुरक्षा के लिए पूरी तरह गहन चिंतन में डूबा हुआ है। उन्होंने कहा कि पंजाब मे केवल भाजपा ही अमन शांति स्थापित कर सकती है।

Check Also

अमृतसर व तरनतारन के डाकघरों में 04 अगस्त 2025 को होगा आई टी 2.0 एप्पलीकेशन का रोलआउट

02 अगस्त 2025 को अमृतसर व तरनतारन के डाकघरों में नहीं होगा जनतक लेन-देन अमृतसर …