जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मानते हुए सदा प्रगति पथ पर अग्रसर रहते हैं। इसी श्रृंखला में कॉलेज के विद्यार्थियों ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में 1 फरवरी से लेकर 5 फरवरी तक होने वाले नोर्थ जोन यूथ फेस्टिवल में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए ओवरऑल 3rd रनर्स अप की ट्राफी हासिल की।

प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस शानदार उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी अपने संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्यपाॅल की प्रेरणा एवं एपीजे एजुकेशन,एपीजे सत्या एंड स्वर्ण ग्रुप की अध्यक्ष तथा एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की चांसलर सुषमा पॉल बर्लिया के प्रोत्साहन एवं दूरदर्शिता से प्रत्येक क्षेत्र में अपना सर्वांगीण विकास करते हुए आगे बढ़ते रहते हैं। डॉ नीरजा ने कहा कि वह गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट के इंचार्ज डॉ अमनदीप सिंह के प्रति भी आभारी है जिन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा को परखते हुए उन्हें यह सुनहरी अवसर प्रदान किया। यूथ फेस्टिवल की डीन डॉ अमिता मिश्रा ने बताया कि इस नॉर्थ जोन यूथ फेस्टिवल में हमारे कॉलेज की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अधिकतर प्रतिभागिता के कारण गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने फाइन आर्ट्स में ओवरआल ट्राफी,म्यूजिक एवं डांस के क्षेत्र में द्वितीय स्थान पर ट्रॉफी हासिल की, कल्चरल प्रोसैशन मे भी गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। डॉ ढींगरा ने घोषित परिणामों के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि हमारे विद्यार्थियों ने रंगोली,वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग, मिमिक्री, क्ले मॉडलिंग, क्लासिकल प्रकशन, एवं माइम में प्रथम स्थान, ग्रुप डांस में द्वितीय स्थान, वेस्टर्न सोलो,क्लासिकल डांस में तृतीय स्थान, फोक आर्ककैस्ट्रा,स्किट,क्विज एवं वन एक्ट प्ले में चतुर्थ स्थान हासिल किया। डॉ ढींगरा ने सभी विजित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए राष्ट्रीय युवा महोत्सव में और भी मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया उन्होंने इस सफलता का श्रेय कॉलेज के कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण मिश्रा डॉ अमिता मिश्रा एवं डॉ मिक्की वर्मा को दिया और कहा कि मुझे विश्वास है कि राष्ट्रीय युवा-महोत्सव में भी हमारे विद्यार्थी सफलता का परचम लहराएंगे।