एपीजे स्कूल में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह ‘दसविदानिया’ का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर में कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक और कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद के साथ 12वीं के विद्यार्थियों के लिए शुभकामनाओं से भरे विदाई समारोह ‘दसविदानिया’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ग्रुप सॉन्ग और विभिन्न हिंदी गानों पर ग्रुप डांस प्रस्तुत किए। विद्यालय के हैड बॉय ईशान शर्मा और हैड गर्ल आनंदित आनंद ने अध्यापकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सब विद्यार्थी आप सभी अध्यापकों का आभार मानते हैं और आपके द्वारा दिए गए मार्ग दर्शन के लिए धन्यवाद करते हैं। उन्होंने अपने स्कूल के अनुभवों को सांझा करते हुए बताया कि किस प्रकार प्री प्राइमरी कक्षा के पहले दिन वह आए थे ,परंतु अब इस विद्यालय से इतना लगाव हो गया है कि विद्यालय को छोड़ते हुए उनका हृदय दुखी हो रहा है। विद्यार्थियों ने शानदार बैंड तथा सॉन्ग परफॉर्मेंस भी दी जिसने सबको आनंदित कर दिया। विद्यालय के अध्यापिका रजवंत कौर ने विद्यार्थियों को समर्पित अपनी कविता ‘अंतराल’ प्रस्तुत की। रंग-बिरंगे, सुंदर परिधानों में आत्मविश्वास से भरकर विद्यार्थियों ने रैंप वॉक प्रस्तुत किया जिसने सबका मन मोह लिया। ‘बॉलीवुड रीलोडेड’ प्रस्तुति के द्वारा सब झूम उठे। फेयरवेल मूवी ‘तू शाहीन है’ के द्वारा विद्यार्थियों को उनकी स्कूली यात्रा, एजुकेशनल टूर, एनुअल फंक्शन, पिकनिक आदि में बिताए गए यादगार पलों को दर्शाया गया, जिसे देखकर छात्र आनंदित तथा भावविभोर हो गए। बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न गेम्स आयोजित की गई और विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। यह कार्यक्रम भावनात्मक पलों और मनोरंजन से भरपूर रहा, जिसमें सभी छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस शानदार विदाई समारोह ने न केवल कक्षा 12 के छात्रों को यादगार पल दिए, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाओं के साथ उन्हें एक नई उड़ान भरने के लिए प्रेरित भी किया। इस कार्यक्रम में हुनर सेठ मास्टर एपीजे, अनाया जलोवा मिस एपीजे रही। आदित्य गौतम और जपलीन काहलों सेकंड रनर अप रहे। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों का दूसरा घर है और यहां पर उनकी प्रतिभाओं को समझ कर उन्हें उभारा जाता है तथा उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी जाती है।उन्होंने सभी छात्रों को बोर्ड की परीक्षा के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ईश्वर आपको मान – सम्मान तथा सफलता प्रदान करें। सहभोज के साथ आयोजन की समाप्ति हुई।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का जेईई मेन्स 2- 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन* ; एकमबीर ने 99.82 पर्सेंटाइल प्राप्त कर बाजी मारी

जालंधर (मक्कड़) :- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा (एनटीए) 2025 में आयोजित जेईई मेन्स 2 परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *