जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के एलुमनाई सेल द्वारा APEX ‘Apeejay professionals and Ex Students Exchange’ एलुमनाई कमेटी का गठन किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे एलुमनाई कॉलेज की विरासत, संस्कृति, परम्पराओं को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं हमारा उद्देश्य है कि हमारे एलुमनाई अपनी उपस्थिति से कॉलेज के वर्तमान विद्यार्थियों को एक सुखद एवं उज्जवल भविष्य बनाने की प्रेरणा दें। डॉ ढींगरा ने कहा जो विद्यार्थी अभी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं वह अपने एलुमनाई के साथ विषय विशेष पर चर्चा परिचर्चा करके अपने जीवन की दिशा का निर्धारण कर सकते हैं। Apex एलुमनाई कमेटी में अमरजोत सिंह,अकाश नागपाल, निखिल महाजन,अनुज मदान, अंकुर जैन, निधि शर्मा, मनप्रीत सिंह गाबा, हरप्रीत सिंह,गगनदीप सिंह, निधि बेरी,जोरावर सिंह, डॉ अनादि मिश्रा,रजत अग्रवाल एवं अमनदीप कौर उपस्थित हुए। सभी एलुमनाई को प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा एवं एलुमनाई कमेटी के डीन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जगमोहन मागो ने प्लांटर देकर सम्मानित किया तथा भविष्य में कॉलेज की गतिविधियों में सक्रिय प्रतिभागिता करते रहने के लिए प्रेरित किया।
