एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने सीखी सोशल मीडिया डिजाइन की खूबियां

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर सर्वदा युवा पीढ़ी के स्किल को निखारने के लिए प्रयासरत रहता है। इसी श्रृंखला में कॉलेज में चलाई जा रही स्किल इनहैंसमैंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने ‘सोशल मीडिया डिजाइन’ की खूबियों को जाना। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दौर सोशल मीडिया का है; अगर आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया की सटीक एवं सही जानकारी नहीं रखेगी तो समाज में होने वाली बहुत सारी गतिविधियों से अपरिचित रह जाएगी।

बी-डिजाइन मल्टीमीडिया विभाग की प्राध्यापिका मैडम रचिता ने विद्यार्थियों को व्हाट्सएप,ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम के लिए पोस्ट कैसे डिजाइन की जाती है, पोस्ट डिजाइन करने के लिए डिजाइन एस्थेटिक्स का क्या महत्त्व है इसकी विषय जानकारी विद्यार्थियों को दी गई।आने वाले दिनों में वे सोशल मीडिया पर पेज कैसे बनाया जाता है और कैसे उस पर इनफॉरमेशन अपलोड की जाती है, इंस्टाग्राम तथा फेसबुक पर किस तरह से अपनी पोस्ट को लोगों के बीच मे प्रोमोट करना है तथा इसके साथ ही एडोब फोटोशॉप  (AdobePhotoshop) सॉफ्टवेयर की भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी ताकि विद्यार्थी अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सही तरीके से प्रयोग कर सके। सोशल मीडिया डिजाइन की क्लास में +2 के विद्यार्थी बहुत ही उत्साहित हैं और सोशल मीडिया को सीखने में अपनी रुचि को दर्शा रहे हैं।

Check Also

एच.एम.वी. में एक दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन एवं वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के डिज़ाइन विभाग द्वारा ‘एंट्रप्रेन्योरशिप एवं स्टार्टअप’ पर एक …