एल के सी डब्लू जालंधर में गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर पाठ का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में 30 जनवरी, 2025 को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्ष सरदारनी बलबीर कौर जी के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में छात्राओं और कॉलेज स्टाफ ने सहज पाठ का भोग डाला। प्रिंसिपल डॉ. नवजोत ने अपने संबोधन में कहा कि हम गुरुओं द्वारा दिए गए निर्देशों का न केवल पाठ करते हैं, बल्कि उनका पालन भी करते हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कॉलेज में गुरुपर्व मनाने की परंपरा है और गुरुपर्व के दौरान लंगर भी परोसा जाता है। उन्होंने आगे कहा कि एक ओर धार्मिक और गुरमत विचार हमारे आध्यात्मिक और नैतिक पथ का मार्गदर्शन करते हैं और दूसरी ओर वे हमारे अंदर धार्मिक, आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों को विकसित करके हमारा मार्गदर्शन भी करते हैं। मैडम ने विद्यार्थियों को सिखों की समृद्ध शहादतों के बारे में भी बताया तथा कहा कि वर्तमान समय में जब युवा वर्ग नशे, बेरोजगारी तथा तनाव जैसी बुराइयों की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में गुरुओं के अतुलनीय व्यक्तित्व से प्रेरणा लेना समय की मांग है। इस अवसर पर गुरुद्वारा अर्बन एस्टेट फेज-1, जालंधर से हजूरी रागी भाई सरबजीत सिंह जी ने बाणी तथा शबद कीर्तन के भावपूर्ण तथा संगीतमय गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब, गुरु तेग बहादुर नगर, जालंधर के ज्ञानी सरबजीत सिंह जी ने कथा वाचक के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अंत में गुरु घर की परंपराओं का पालन करते हुए, पवित्र लंगर तैयार किया गया तथा सभी में वितरित किया गया।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का जेईई मेन्स 2- 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन* ; एकमबीर ने 99.82 पर्सेंटाइल प्राप्त कर बाजी मारी

जालंधर (मक्कड़) :- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा (एनटीए) 2025 में आयोजित जेईई मेन्स 2 परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *