शानदार सफलता के साथ ब्यूटी पार्लर महिला सशक्तिकरण बैच का समापन

जालंधर (अरोड़ा) :- स्वरोजगार के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (रुडसैट जालंधर) द्वारा ब्यूटी पार्लर महिला सशक्तिकरण बैच का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस समापन समारोह में विशवाजीत सिंह रघुवंशी , सहायक महाप्रबंधक, केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, जालंधर, टी हरिश्चन्द्र मौली, ए. जी. एम, केनरा बैंक, एमएसएमई सुलभ, जालंधर, आशीष कुमार, डिविजनल मैनेजर केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, जालंधर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।
रूडसेट इंस्टीट्यूट जालंधर के निदेशक संजीव कुमार चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा यह विशेष बैच महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित सौंदर्य सेवाओं, कौशल विकास कार्यक्रमों और कार्यशालाओं की एक व्यापक श्रृंखला प्रदान करता है। हमारा मिशन एक सहायक वातावरण प्रदान करना है जहाँ महिलाएँ अपना आत्मविश्वास बढ़ा सकें, नए कौशल विकसित कर सकें और आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त कर सकें।


मुख्य मेहमान केनरा बैंक, जालंधर सहायक महाप्रबंधक विशवाजीत सिंह रघुवंशी ने कहा कि “हमारा मानना है कि हर महिला सुंदर, आत्मविश्वासी और सशक्त महसूस करने की हकदार है “हमारा सशक्तिकरण बैच महिलाओं के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने की दिशा में एक कदम है।” मुख्य अतिथि महोदय ने समूह की महिलाओं को “महिला उद्यमी” से नवाज़ा।
संस्थान अपने स्थापना के समय से ही स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण देकर उन्हें उद्यमी बनाने का नेककार्य कर रहा है। उन्हों ने कहा कि संस्थान के अध्यक्ष परमपूज्य डॉ. डी वीरेंद्र हेगड़े व केनरा बैंक की सोच को रूडसेट संस्थान जालंधर विभिन्न कोर्स के माध्यम से सार्थक कर रही है। “हम महिलाओं को सशक्त बनाने और समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने के अपने मिशन को जारी रखने के लिए तत्पर हैं।”
केनरा बैंक, जालंधर ए. जी. एम टी हरिश्चन्द्र मौली ने उनको विश्वास दिलाया कि केनरा बैंक हर राह पर ग्रामीण महिलाओं के उत्थान के लिए अग्रसर है। महिलाओं से आह्वान किया कि वो अपना उद्यम स्थापित कर देश की उन्नति में भागीदार बनें। केनरा बैंक, जालंधर, डिविजनल मैनेजर आशीष कुमार ने रूडसेट संस्थान जालंधर की अति प्रशंसा की. शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। खास बात यह है कि रूडसेट इंस्टीट्यूट मे जो विद्यार्थि ट्रेनिंग लेते हैं, उन्हें रहने के साथ साथ खाने – पीने की फ्री सुविधा दी जाती है। सीनियर फैकल्टी प्रगट सिंह ने उपस्थित सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर मैडम मीनल, मैडम दीपिका, मैडम दविंदर कौर, पंकज दास, विशाल और शिक्षार्थी मौजूद हैं।

Check Also

पश्चिमी सेना कमांडर ने कहा : वज्र कोर भविष्य के लिए तैयार और मिशन पर केंद्रित

जालंधर (अरोड़ा) :- पश्चिमी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार, पीवीएसएम, एवीएसएम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *