तीनों रीजन के सेवा कार्य सराहनीय-पवनजीत सिंह वालिया
जालंधर (अरोड़ा) :- ऐसोशिऐशन आफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल के जिला 126 एन के रीजन की संयुक्त कॉन्फ्रेंस “आशीर्वाद- 2025” का तीनों रीजन चेयरमैन दया कृष्ण छाबड़ा, राकेश चावला, राजेन्द्र आनंद ने सयुंक्त रूप से आयोजन किया। निधि छाबड़ा की प्राथना और डिस्ट्रिक्ट गीत के साथ फंक्शन की शुरुआत हुई। फंक्शन चेयरमैन ऐली राजेश साहनी ने सभी आए हुए मेहमान एंव सदस्यों का स्वागत किया। तीनों रीजन चेयरमैन राकेश चावला, राजेन्द्र आनंद व दया कृष्ण छाबड़ा ने आपने आपने रीजन की रिपोर्ट कार्ड पेश की। जिन क्लबों ने समाज व मानवता की सेवा के अच्छे कार्य किए उन्हें मोमेंटो भेंट कर सन्मानित किया गया। मुख्य मेहमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवनजीत सिंह वालिया ने तीनों रीजन चेयरमैनों की तारीफ करते हुए कहा कि सभी रीजन में जो मेगा सर्विस प्रोजेक्ट्स व सेवा कार्य हुए हैं सराहनीय हैं। गेस्ट ऑफ ऑनर वी डी जी 1 संदीप कुमार, वी डी जी 2 एन के महेंद्रू ,चार्टर गवर्नर जी एस जज व स्टार गैस्ट पदम लाल ने भी आपने संबोधन में सफल आयोजन की बधाई दी।मंच संचालन का दायित्व पूर्व गवर्नर ऐम पी सिंह बिनाका ने बड़े लाजवाब तारीके से निभाया। निधि छाबड़ा ने लेडीज मेंबरों को तंबोला व गेम्स खिलाई । फंक्शन चेयरमैन राजेश साहनी,को चेयरमैन केवल शर्मा, कन्वीनर डाक्टर मनीष मेहता, को कन्वीनर मनी कुमार थे। इस अवसर पर चार्टर गवर्नर जीएस जज, एम सी सी हरप्रीत कौर, पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर, गवर्नरस आर एस परमार, राकेश शर्मा, जे ऐस डांग, अनिल कुमार, जे ऐस कुन्दी, हेंमत शर्मा, एम पी एस बिनाका, स्टार गैस्ट पदम लाल, ऐली कुलविंदर फुल्ल डी सी एस, हरमनदीप सिंह सहगल डी सी टी, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ ई मिडिया जगन नाथ सैनी व राजीव सूद, देव राज हंस, होशियारी लाल, डा मुकेश खन्ना, पी के गर्ग, विजय शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा, एम एल गुप्ता, नरेंद्र शर्मा, जयदेव मल्होत्रा, मोहित शर्मा, अशोक पुरी, राजीव अग्रवाल एंव सभी सदस्य परिवार सहित उपस्थित हुए।
JiwanJotSavera