नेशनल मार्टियर मेमोरियल कमेटी द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की 128वीं जयंती का भव्य आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- समाजसेवी संस्था राष्ट्रीय शहीद स्मारक समिति तथा बी.डी. आर्य कॉलेज, जालन्धर छावनी के संयुक्त तत्वावधान में नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की 128वीं जयंती के अवसर पर एक प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर एस.के. सोल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि डॉ. राजन शर्मा (पॉलीटिकल साइंटिस्ट) और पुनीत भारती शुक्ला (नामांकित सिविल मैम्बर, कैंट बोर्ड, जालन्धर कैंट) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समिति के अध्यक्ष डॉ. अनूप वत्स, माननीय प्राचार्य, डी.ए.वी कॉलेज, नकोदर ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि समिति पिछले 32 वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है तथा नेता जी के योगदान से युवाओं को परिचित करा देशभक्ति से जोड़ने का काम कर रही है।

विशिष्ट अतिथि डॉ. राजन शर्मा जी ने नेता जी के जीवन-दर्शन, विचारधारा और स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि नेता जी का उदाहरण विश्व में अनूठा है, जो यह सिद्ध करता है कि दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास के बल पर दुनिया में असंभव प्रतीत होने वाले कार्यों को भी पूरा किया जा सकता है। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एस. के. सोल ने नेता जी की अद्वितीय सैन्य शक्ति और कुशल नेतृत्व क्षमता के गुणों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने राष्ट्रीय नायक के प्रति अपने कर्त्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। नेता जी द्वारा गठित आज़ाद हिंद फ़ौज के सहयोगी ओम प्रकाश शर्मा के सुपुत्र श्री सुरेश शर्मा, आई.डी. भल्ला की बेटी संतोष भल्ला, अजीत सैनी जी के सुपुत्र सुरेन्द्र सैनी तथा मेजर शमशेर सिंह (नेता जी के पी.ए.) की पड़पोती को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। देशभक्ति विषय पर आधारित अंतर-विद्यालय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में वंश, दीया (प्रथम स्थान), प्रीतिका, लवली (द्वितीय स्थान), अभिषेक, सरयाना (तृतीय स्थान) तथा मुकुल और मीनाक्षी को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। ‘नेता जी के सपनों का भारत’ विषय पर अंतर महाविद्यालय निबंध प्रतियोगिता में विजेताओं विद्यानती सलाथिया बटाला, कंचन पठानकोट, तुषार चड्डा जालंधर, हरप्रीत कौर लुधियाना, स्तुति शर्मा, अमृतसर को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। सावित्री शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य और उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कर्नल मनमोहन सिंह, डॉ. भारत भूषण, एस.एल. धूपर, एन. के. सहगल, जतिंदर कक्कड़ आदि भी उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्रबन्धक समिति के प्रेसीडेंट करण अग्रवाल तथा ट्रेज़रर मैडम खुशबू अग्रवाल ने इस भव्य आयोजन पर राष्ट्रीय शहीद स्मारक समिति तथा कॉलेज के प्रयासों की सराहना की। डॉ. रवि शर्मा तथा मैडम मिनी वर्मा के सहयोग ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया तथा मंच का संचालन मैडम गुरबख्शीश ने किया।

Check Also

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के स्नातकोत्तर कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा कोडिंग प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा):- डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के स्नातकोत्तर कंप्यूटर साइंस विभाग के आईटी फोरम द्वारा कोडिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *