जिला चुनाव अधिकारी कम डी सी ने एन जी ओ और क्लबों को वोटर जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने का दिया न्योता

सभी एन जी ओ क्लबों के साथ हमसफर यूथ क्लब ने भी की शिरकत

जालंधर (अरोड़ा) :- लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्ननर डी सी डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल ने जिले के गैर सरकारी संगठनों और क्लबो को वोटर जागरूकता अभियान का हिस्सा बनने का न्योता दिया जहां जिला प्रशासनीय परिसर में एक विषेश बैठक के दौरान डीसी ने जिले के विभिन्न एन जी ओ और क्लबों के द्वारा लोगों के प्रतिनिधियों को अपने संगठनों के सदस्यों और संपर्क में आने वाले लोगों को 1 जून को मत अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने को कहा उन्होंने उपस्थित  प्रतिनिधियों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी लोगों को इस लोकतंत्र प्रक्रिया से जोड़ने के लिए आगे आने को कहा ताकि कोई भी वोट अधिकारी वोट का मतदान का प्रयोग करने में वंचित न रह सके डाक्टर हिमांशु डी सी ने कहा कि यह संस्थाएं जो कि समाज भलाई के लिए लोगों से जुड़ी हुई है वोटरों को चुनाव प्रक्रिया में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है उन्होंने संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि वह मतदाताओं विशेष कर बुजुर्ग दिव्यांग और यूथ से जुड़े विशेष योग मतदाताओं को नैतिक तौर पर मतदान के लिए प्रोत्साहित करें ताकि लोकतंत्र के इस समय सबसे बड़े त्यौहार में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी वोटिंग की दर अधिक से अधिक सुनिश्चित की जाए इस दौरान डी सी ने इन संस्थाओं द्वारा समाज भलाई के लिए किया जा रहे कार्य की भी प्रशंसा की और उन्हें समाज कल्याण जन कल्याण जालंधर को स्वच्छ और हरा भरा रखने के लिए अधिक से अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया उन्होंने कहा कि प्रशासन नियमित तौर पर एनजीओ और क्लबो के साथ इसी तरीके से बैठकर बैठक हमेशा लगातार करता रहेगा इस मौके इन एडीसी जनरल मेजर डॉक्टर अमित महाजन एसडीएम डॉ जय इंद्र सिंह जिला रेड क्रॉस सोसायटी सचिव इंद्रदेव सिंह मिन्हास जिला प्रोग्राम अधिकारी मनजिंदर सिंह  हमसफर यूथ क्लब रोहित भाटिया लाला राम किशोर कपूर विकलांग सहायता ट्रस्ट आखिरी उम्मीद जालंधर रोटरी क्लब जालंधर इनर व्हील क्लब जालंधर इनर व्हील क्लब जालंधर रॉयल फीड दा नेशन एनजीओ जालंधर ए टू जेड सोशल वेलफेयर क्लब एनिमल प्रोटेक्शन फाउंडेशन मानव सहयोग समिति श्री गुरु गोबिंद सिंह ट्रस्ट लायंस क्लब अनमोल क्वात्रा एक जरिया एनजीओ सब तेरा तेरा अर्बन स्टेट श्री गुरु नानक मोदी खाना शहीदे आजम भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब वेलफेयर सोसाइटी टी वी इरेडिकेशन क्लब भारद्वाज ग्रामोदीयोग सेवा संस्थान दिशादीप एन जी ओ श्री जयशंकर ब्लड सेवा जालंधर क्लब एलिस क्लब हुमन केयर सोसाइटी यूथ ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन जालंधर वेलफेयर सोसाइटी सरबत की सेवा वेलफेयर सोसाइटी पहल एनजीओ श्री पंचवटी मंदिर गौशाला धर्मशाला इंटरनेशनल हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन लाला हरिचंद भल्ला टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी शास्त्री नगर वेलफेयर सोसाइटी सत्य जय सेवा ट्रस्ट जय ज्वाला जी वेलफेयर सोसाइटी शहीद उधम सिंह यूथ क्लब कंज्यूमर राइट्स प्रोटक्शन पंजाब डाक्टर बीआर अंबेडकर ब्लड संगठन जालंधर शहीद बाबा मती साहिब जी   जिला जालंधर विभिन्न गैर सरकारी संगठनों और क्लबों ने भाग लिया।

Check Also

लायंस क्लब जालंधर के पूर्व प्रधान स्वर्गीय लायन धर्मपाल छाबड़ा के निमित्त रखें पाठ का भोग एवं रस्म किरया आज 1 से 2 बजे तक

जालंधर/अरोड़ा – लायंस क्लब जालंधर के पूर्व प्रधान स्वर्गीय लायन धर्मपाल छाबड़ा बहुत ही मिलनसार, …