एपीजे के छात्रों ने गणतंत्र दिवस पर जीता प्रथम पुरस्कार

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर के फाउंडर चेयरमैन डॉ. सत्यपाल तथा कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक और कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद से और प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा के कुशल निर्देशन में स्कूल के होनहार छात्रों ने गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम जालंधर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में प्रथम पुरस्कार जीतकर स्कूल और शहर का मान बढ़ाया। कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘देशभक्ति गीत’ रहा जिसे स्कूल के 110 प्रतिभाशाली बच्चों ने सुरमयी प्रस्तुतियों के माध्यम से खूबसूरती से प्रस्तुत किया। कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी और सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा और जिला उपायुक्त ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। स्कूल के छात्रों की शानदार सफलता के लिए स्कूल प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह सफलता छात्रों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत और लगन का ही परिणाम है। यह पहला अवसर था जब विद्यालय ने गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया और प्रथम पुरस्कार जीतना स्कूल के लिए गर्व का क्षण है।

Check Also

केएमवी ने ग्लोबल अकादमिक साझेदारी के लिए रटगर्स यूनिवर्सिटी, यूएसए के प्रो. हाओ लिन का किया स्वागत

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) ने गर्व के साथ रटगर्स यूनिवर्सिटी, यूएसए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *