मेयर वर्ल्ड स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन

“हर नई शुरुआत किसी न किसी शुरुआत के अंत से होती है।” – डैन विल्सन द्वारा

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल में बाहरवीं कक्षा के छात्रों की विदाई हेतु विदाई समारोह का आयोजन 25-01-2025 को किया गया। सर्वप्रथम ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों द्वारा बारहवीं कक्षा के छात्रों का स्वागत किया गया। सभी छात्र आकर्षक वेशभूषा धारण किए हुए थे। इस शुभ अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती नीरज़ा मेयर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए छात्रों को संबोधित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस विदाई समारोह को आगे बढ़ाते हुए 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम की पेशकश की। इसमें कई प्रकार की रोचक गतिविधियाँ करवाई गई। एक साथ खेल खेलते हुए अध्यापक व छात्रों का तालमेल बहुत ही प्रिय लग रहा था। सभी छात्रों ने अपने मन की बातों को भी सांझा किया।

तत्पश्चात विद्यार्थियों ने विद्यार्थी जीवन से लेकर कॉलेज के जीवन तक को प्रदर्शित करते हुए एक अत्यंत सुंदर व आकर्षक नाटक मंचन किया, जिसने सभी को अचंभित कर दिया।12वीं कक्षा के छात्रों द्वारा रैंप वॉक भी किया गया, संगीत की धुन के साथ रैंप वॉक करते हुए अत्यधिक सुंदर दिखाई दे रहे थे। निर्णायक मंडल की भूमिका में स्कूल की प्रधानाचार्या दिव्या केनी व उप प्रधानाचार्या गमक,चारू त्रेहण उपस्थि‌त थे। इस रैंप वॉक में विद्यालय की वाइस चेयर पर्सन नीरज़ा मेयर ने परिणाम घोषित किया, जिसमें ईमान सिंह मंड व मान्या तिवारी को क्रमश: मिस्टर व मिस मेयराइट घोषित किया गया। आन्या मेहरा मिस चार्मिंग, प्रितांश धवन मिस्टर हैंडसम, बेस्ट आउटफिट फीमेल अभव्या गुप्ता तथा मेल रिहानवीर सिंह गिल को सम्मानित किया गया।

फिर विद्यालय के हेड बॉय व हेड गर्ल द्वारा प्रसन्नता एवं विछोह की मिली जुली भावनाओं से परिपूर्ण भाषण दिया गया, जिसमें उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की खुशी तो थी लेकिन साथ ही अपने अध्यापक को ऐसे सहपाठियों से दूर होने का दुख भी झलक रहा था। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की उपाध्यक्षा नीरजा मेयर, प्रधानाचार्या दिव्या केनी, उप प्रधानाचार्या चारु त्रेहण भी उपस्थित थे। इस शुभ अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा ने अत्यंत भावुक हुए छात्रों को विदाई देते हुए कहा कि वह अपने जीवन में आगे बढ़ते हुए हमेशा अपने माता-पिता, शिक्षक, स्कूल व देश का नाम रोशन करें।

Check Also

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, नज़दीक एनआईटी के छात्रों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- एनआईटी के निकट स्थित सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *