सीटी यूनिवर्सिटी ने बिग फिश पूल सीजन 3 का आयोजन किया

स्टार्टअप्स को मिला ₹34 करोड़ का फंडिंग समर्थन

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी ने दो दिवसीय प्रमुख स्टार्टअप सम्मेलन, बिग फिश पूल सीजन 3 का आयोजन किया। इस आयोजन में 50 से अधिक स्टार्टअप, 15 निवेशकों और इंडस्ट्री के विशेषज्ञों ने भाग लिया। यह मंच उभरते उद्यमियों को अपने इनोवेटिव आइडियाज पेश करने और फंडिंग हासिल करने का मौका देता है। कार्यक्रम में स्टार्टअप्स के लिए ₹34 करोड़ से अधिक की फंडिंग के मौके मौजूद थे। साथ ही, निवेश के रूप में 40 लाख रुपये से अधिक के चेक स्टार्टअप्स को सौंपे गए।


आयोजन में जाने-माने निवेशकों की पैनल ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से
हरीश चावला, वाइस प्रेसिडेंट, पिसफोट इंफॉर्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड
गुरमुख सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉर्टेक्स एआई प्राइवेट लिमिटेड
पुष्कर रावत, प्रोप्राइटर, नोवेम कंट्रोल्स
ओम सिंह, फाउंडर, एम्परर बुल
सौरभ त्रिवेदी, डायरेक्टर, वेंचरबोल्ट
हम्माद, डायरेक्टर, एफजीएच इंजीनियरिंग
अमरेश कुमार सिंह, प्रेसिडेंट, आईएफबीआईसी
मौली फॉल्कनर, सह-संस्थापक और सीओओ, डेवेंचर इन्वेस्टमेंट ग्रुप एंड होल्डिंग्स यूएसए
विकास सिंगल, फाउंडर, नियोक गैसेस, शामिल रहे।
भारत के शीर्ष 30 स्टार्टअप ने अपने इनोवेटिव आइडियाज प्रस्तुत किए और निवेश व पहचान के लिए प्रतिस्पर्धा की। साथ ही, सीटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इनोवेशन मिशन पंजाब के सीईओ और मिशन डायरेक्टर सोमवीर आनंद और सम्मानित अतिथि जीवनदीप सिंह, पीसीएस (ए), ईजीएसडीटीओ, जिला प्रशासन लुधियाना ने भाग लिया। सीटी यूनिवर्सिटी ने कार्यक्रम के प्रायोजकों जैसे स्वराज ट्रैक्टर्स, हुंडई, जे.डी. ज्वेलर्स, वीबा, झाइडस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का आभार व्यक्त किया। चांसलर एस. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “हमें बिग फिश पूल सीजन 3 का आयोजन कर खुशी हुई, जिसने स्टार्टअप्स को अपने इनोवेटिव आइडिया दिखाने और फंडिंग पाने का मंच दिया।” प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने कहा, “यह स्टार्टअप्स के लिए विशेषज्ञों से सीखने, साथियों के साथ नेटवर्क बनाने और पहचान पाने का अनूठा अवसर था। हमें इस पहल का हिस्सा बनकर गर्व हुआ और हमें उम्मीद है कि यह स्टार्टअप इकोसिस्टम पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा।”

Check Also

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों को दिखाया गया लाइव बजट

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के इकोनॉमिक्स विभाग के ‘इकोनॉमिक्स फोरम’ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *