जालंधर (अरोड़ा) :- मोंटगोमरी गुरु नानक कॉलेज की एनएसएस यूनिट और रेड रिबन क्लब एजुकेशन, जालंधर ने कॉलेज परिसर में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस दिन के उत्सव का विषय था “स्वर्णिम भारत – विरासत और विकास” (स्वर्णिम भारत – विरासत और विकास)। इस दिन महाविद्यालय के विद्यार्थी स्व अंशिका कालिया ने अपने भाषण से गणतंत्र दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला। अंशिका के साथ उनकी कविता आजादी से जुड़ी भावनाओं और खुशियों का जश्न मनाती है राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा. इस दिन ध्वजारोहण की रस्म भी की गई. युवा मतदाताओं को भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु एन.एस.एस कॉलेज की यूनिट और रेड रिबन क्लब ने भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया कॉलेज परिसर. इस दिन एनएसएस स्वयंसेवक तन्वी ने इसके महत्व के बारे में बताया राष्ट्र निर्माण में वोट डालने का दिन और महत्व। सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने निर्भीक होकर विवेकपूर्ण ढंग से मतदान के अधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली देश के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करें। इस दिवस पर बोलते हुए प्राचार्य डॉ. नीलू झांजी ने प्रयास करने का आह्वान किया राष्ट्र की शांति और एकता के लिए न्याय, स्वतंत्रता और समानता। अर्शिया अरोड़ा मंच संचालन किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा रानी और डॉ. किरण वालिया ने किया। सभी शिक्षकों और छात्रों ने घटनाओं को देखा।
Check Also
एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों को दिखाया गया लाइव बजट
जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के इकोनॉमिक्स विभाग के ‘इकोनॉमिक्स फोरम’ …