जालंधर (मक्कड) – पिम्स अस्पताल में स्त्री रोगों के विभाग की तरफ से एक सेमीनार आयोजित किया गया जिसमे सर्विकल कैंसर के बारे में जागरूकता प्रदानं की गयी! जनवरी महीने को हर साल दुनिया भर में सर्विकल कैंसर जागरूकता महीने के रूप मैं मनाया जाता है! सर्वाइकल कैंसर दुनिया का चौथा सबसे बड़ा कैंसर माना गया है! सर्विकल कैंसर HPV वायरस की बजह से फैलता है! डॉ शैल कौर स्त्री रोगों के विभाग के प्रोफेसर और हेड एवं डॉ हरलीन ग्रोवर सहायक प्रोफेसर और स्त्री रोग विशेषज्ञ पिम्स अस्पताल जालंधर ने सर्विकल कैंसर, इसके कारणों और लक्षणों, इसकी जांच और रोकथाम के वारे में लोगों को जागरूक किया! उन्होंने ने कहा समय रहते सर्विकल कैंसर की वैक्सीन लगवाने से इसके होने का खतरा न के बराबर हो जाता है!
Check Also
महिलाओं का अद्वितीय योगदान भारत की समुद्री ताकत के लिए महत्वपूर्ण है: शांतनु ठाकुर
शांतनु ठाकुर ने ‘सागर में योग’ – संपूर्ण कल्याण कार्यक्रम” और ‘सागर में सम्मान’ का …