डीएवी कॉलेज जालंधर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर की एनएसएस इकाई और रेड रिबन क्लब की ओर से प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, साथ ही शपथ ग्रहण समारोह और स्वयंसेवकों के साथ बातचीत भी की गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यह स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को समर्पित एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। स्वामी विवेकानंद जी देश के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं और भारतीय इतिहास के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों के साथ स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से जुड़ी बहुत महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। एनएसएस इकाई एवं रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉ. साहिब सिंह ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी देश की सबसे बड़ी ताकत है और यदि वे अपना काम जिम्मेदारी से करें तो वे अपने देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। प्रो आशिमा ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए युवा पीढ़ी को कुछ करके अपना व्यावहारिक पक्ष दिखाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वयंसेवक रेंसी ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गुरजीत कौर ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उप प्राचार्य डॉ. एस.के. तुली, उप प्राचार्य डा. कुंवर राजीव, रजिस्ट्रार प्रो. सोनिका दानिया, प्रो. सीमा शर्मा, प्रो. कोमल अरोड़ा, प्रो. विवेक शर्मा, प्रो. गगन मैदान, डॉ. सुनील ठाकुर, प्रो. राहुल, प्रो. पंकज, प्रो. आशिमा एवं स्वयंसेवक आदि उपस्थित थे।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का जेईई मेन्स 2- 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन* ; एकमबीर ने 99.82 पर्सेंटाइल प्राप्त कर बाजी मारी

जालंधर (मक्कड़) :- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा (एनटीए) 2025 में आयोजित जेईई मेन्स 2 परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *