एच.एम.वी. में एंट्रीप्रेन्योरियल पेंटिंग इवेंट का किया आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के स्किल विभाग की ओर से गणतंत्र दिवस पर आधारित तीन दिवसीय एंट्रीप्रेन्योरिल पेंटिंग इवेंट का आयोजन किया गया। यह आयोजन पिडीलाइट के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर स्किल फैकल्टी इंचार्ज डॉ. राखी मेहता द्वारा एंट्रीप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन विषय पर सेशन में छात्राओं को संबोधित किया गया। इस सेशन में स्किल डिवेलपमेंट, एडैपटेबिलिटी, कोलैबोरेशनस बिल्डिंग कम्युनिटी, लीडरशिप, क्षमताओं तथा विकास जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। पिडीलाइट आर्ट एक्सपर्ट नवदीप कौर, रीतू लाल व विकास द्वारा हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का सैशन आयोजित किया गया। छात्राओं ने फ्रिज मैग्नेट, बैच, पेपर वेट, घडिय़ां आदि पेंट की। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं के काम की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने डॉ. राखी मेहता, डॉ. नीरू भारती शर्मा, नवनीता, आशीष चड्ढा व मुक्ति अरोड़ा को बधाई दी। डीन यूथ वैलफेयर डॉ. नवरूप, डीन इनोवेशन डॉ. अंजना भाटिया, डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा तथा अन्य फैकल्टी सदस्यों ने इस आयोजन में छात्राओं की प्रशंसा की। इस इवेंट में सभी विभागों की छात्राओं ने भाग लिया।

Check Also

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स ने मानसिक स्वास्थ्य कैफ़े कार्यशाला के साथ विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह का समापन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के मनोविज्ञान मंच और द लिसनिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *