जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुज़राल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) में सोमवार को पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफ.डी.पी) की ऑनलाइन माध्यम से शुरूआत हुई! इसका विषय “एक्सपेरिमेंटल लर्निंग ऑन मोबाइल फोरेंसिक” रहा! यह एफ.डी.पी 24 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा! यह आयोजन भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के इनफार्मेशन सेक्युरिटी एजुकेशन एंड अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत स्पॉन्सर किया गया है! यूनिवर्सिटी में यह आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सी.एस.ई) एवं सेंटर फॉर एग्जीक्यूटिव एजुकेशन (सी.ई.ई) की तरफ से मिलकर किया जा रहा है! एफ.डी.पी के शुभारम्भ सत्र को यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल ने सम्बोधित किया! उन्होंने वर्तमान के संधर्व में इनफार्मेशन सेक्युरिटी एजुकेशन को बेहद अहम बताया! कुलपति डा.मित्तल ने कहा कि यह विषय फैकल्टी के लिए जितना ज़रूरी स्वयं जानना है, उससे भी अधिक जरूरी है विद्यार्थिओं को इसकी शिक्षा देना! उन्होंने सभी प्रतिभागियों को विषय को गहराई से समझते हुए आगे बढ़ने का सन्देश दिया!
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एवं सी.ई.ई हेड डा.एस.के मिश्रा ने इस सत्र को विशेष तौर पर सम्बोधित किया! उन्होंने विषय के चयन के लिए यूनिवर्सिटी के सी.एस.ई डिपार्टमेंट को बधाई दी! डा. मिश्रा ने इस विषय को स्पांसर करने के लिए भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय का भी आभार व्यक्त किया! उन्होंने कहा कि विषय की वास्विकता हर दिन, हर किसी से जुडी हैं, क्योंकि आई.टी रेवोल्यूशन के दौर में इनफार्मेशन को सुरक्षित रख पाना सबसे अहम विषय है! डा.मिश्रा ने आयोजन मंडल को बधाई दी! एफ.डी.पी को बतौर कोआर्डिनेटर डा.मोनिका सचदेवा, प्रोफेसर एंड डायरेक्टर आई के जी पी टी यू मोहाली कैंपस तथा डा.राजीव बेदी, एसोसिएट प्रोफ़ेसर एवं हेड सी.एस.ई विभाग ने भी सम्बोधित किया! पहले दिन के विभिन्न सत्र को सूत्रधार के तौर पर को-कोर्डिनेटर डा.रमन कुमार, डा.दिनेश गुप्ता, दोनों सहायक प्रोफेसर सी.एस.ई विभाग की तरफ से संचालित किया गया! सी.ई.ई की तरफ से डिप्टी रजिस्ट्रार रजनीश शर्मा ने शुभारम्भ सत्र में उपस्तिथि दर्ज़ करवाई! यूनिवर्सिटी के आई.टी विभाग की तरफ से प्रोग्रामर दीपक सिडाना ने वर्चुअल मोड सम्बन्धी सहयोग दिया!