जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप की स्कूल शाखाओं ने ग्लोबल फेमिली डे पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्रों ने श्रृंखला बनाकर मानवीय एकता का संदेश दिया। यह दिन स्कूल प्रिंसिपल एवं समूह स्टाफ द्वारा मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व में आपसी प्यार व शांति फैलाना था। इस मौके ग्रुप वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि धरती एक ग्लोबल फैमिली है और हम सभी को यह कोशिश होनी चाहिए कि धरती पर हर कोई बिना किसी डर व भय के रल मिल के रह सके। उन्होंने छात्रों को जरूरतमंद लोगों के साथ खुशियां सांझी करने तथा उनकी यथासंभव मदद करने के लिए प्रेरित किया।
Check Also
के.एम.वी. के बुक बैंक के द्वारा छात्राओं को बांटी जा रही है मुफ्त पुस्तकें
के.एम.वी. परोपकारी गतिविधियों में सदा अग्रणी जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस …