एनसीसी कैडेटों का थलसेना अटैचमेन्ट कैम्प का जालन्धर कैन्ट में शुभारम्भ

जालंधर (अरोड़ा) :- एनसीसी ग्रुप मुख्यालय जालन्धर के तत्वाधान में 210 सीनियर डिवीजन केडेटो का सिक्ख लाईट इन्फैटी के सौजन्य से थलसेना अटैचमेन्ट कैम्प का शुभारंम हो गया है| 12 दिनों के आर्मी कैम्प में चार एनसीसी बटालियनों से कैडेट, भारतीय थलसेना की कार्यशैली, जीवनशैली को नजदीक से जानने के लिये कैम्प कर रहे है। एनसीसी कैडेट थलसेना के विभिन् रेजिमेन्टों के युद्ध और बेटल में जिम्मेदारियाँ और कार्यप्रणालि को सीखेगें। कर्नल विनोद जोशी कमान अधिकारी 2 पंजाब एन सी सी बटालियन ने बताया केडेटों को बेहतरीन सेन्य ट्रेनिंग देने के लिये सभी तैयारियाँ कल देर रात तक पूरी कर ली गई हैं। होशियारपुर, कपूरथला, पखवाड़ा और जालन्धर देहात के कैडेट ड्रिल, सैन्य हथियारों सेफ़ाइरिंग फायरिंग, से फायरिंग लीडरशिप के गुण, सभी धर्मो का आदर, बैटल कॉफ्ट, बैटल ड्रिल आदि विषयों पर शिक्षा ग्रहण करेगें। गहन ट्रेनिंग के लिये कई सैन्य बटालियनों में दौरे योजनाबद्ध किया गया है।

जिसमें थोपखाना रेजिमेन्ट , इन्जीनियर रेजिमेन्ट, लडाकू इन्फैन्ट्री बटालियन, संचार रेजिमेन्ट आदि शामिल हैं। कर्नल विनोद ने बताया प्रतिवर्ष पूरे राष्ट्र में लगभग 4000 एनसीसी कैडेट भारतीय सेनाओं के साथ अटेचमेन्ट कैम्प करते है| जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय सेनाओं को नजदीक से जानना है। थलसेना, वायुसेना और नौसेना यह कैम्प भारतीय युवा केडेटो ने लिये आयोजित करती हैं। इसका दूसरा उद्देश्य केडेटो को कमीशन और अग्निवीर के बारे में विस्तृत जानकारी देना हैं| सेनाओ के साथ कैम्प केडेटों में देशभक्ति, निस्वार्थ सेवा, विभिन्न जटिल प्राकृतिक बार्डर और आपदाओं मे राष्ट्रीय सेवा को प्रबल करता हैं। सेनाओं के साथ कैम्प करने पर कैडेटों को एनसीसी परिक्षाओं में बोनस अंक दिये जाते हैं। कैम्प का संचालन कैप्टन अरनिश सहगल और सिक्ख लाईट इन्फैन्ट्री के जूनियर कमीशंड अफसर कर रहे हैं। कैम्प मे कालेज के एसोसिएट एनसीसी अफसर और एनसीसी बटालियनों के सैन्य प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं। नायब सूबेदार कुलदीप सिंह और सी एच एम गुरविन्दर सिंह 2 पंजाब एनसीसी बयालियन देखरेख और अनुशासन के लिये तैनात किये है।

Check Also

अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल जिला 126-एन द्वारा हिमालयन मोटरसाइकिल रैली का आयोजन — “राष्ट्रीय एकता के लिए एक अभियान”

जालंधर (अरोड़ा) :- ऐसोसिएशन आफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल के जिला126-ऐन ने देश में एकता और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *