सर्व सांझा रूहानी मिशन (रजि.) में फ्री मेडिकल कैंप लगाया

जालंधर (अरोड़ा) :- सर्व सांझा रूहानी मिशन (रजि.) के संस्थापक परम पूज्य संत श्री जीवन बीर जी महाराज जो की 27 जनवरी 2013 को ज्योति जोत समा गए थे। उनकी पवन याद में सत्संग घर, बीर कुटिया मदन एनक्लेव जनक नगर बस्ती शेख में फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें पिम्स हॉस्पिटल की टीम तथा निविया स्पोर्ट्स की ओर से विशेष सहयोग दिया गया। कैंप का उद्घाटन पूज्य गुरु मां द्वारा अपने कर कमलों से किया गया। इस कैंप में पिम्स की ओर से आए हुए डॉक्टर पीयूषी तथा डॉक्टर मोना ने मरीजों का चेकअप किया। मेडिकल कैंप का 227 मरीजों ने लाभ लिया। मेडिकल कैंप में 190 मरीजों को मुफ्त चश्मे बांटे गए । कैंप में 15 मरीजों को सफेद मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चुना गया। जिनका ऑपरेशन पिम्स , निविया स्पोर्ट्स तथा सर्व सांझा रूहानी मिशन की और फ्री में करवाया जाएगा। कैंप में मरीजों की शुगर, बीपी आदि चेक किया गया तथा मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी दी गई। इस अवसर पर सर्व सांझा रूहानी मिशन के प्रमुख सेवादार नवजोत मक्कड़ ने बताया कि हमें ब्रह्मलीन जीवन बीर जी महाराज ने ये ही सिखाया है कि लोगों की सेवा करना ही मनुष्य का परम धर्म होना चाहिए। उनके सेवा के संदेश को आगे बढ़ाते हुए ही मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। मिशन की तरफ से पहले भी कई बार मेडिकल कैंप, राशन बांटने , कंबल बांटने जैसे लोक भलाई के कार्य किए जा चुके है और आगे भी यह कार्य जारी रहेंगे। इस अवसर पर सुभाष अरोड़ा, साहिल अरोड़ा , मोहित अरोड़ा , कंचन रानी , रचित बजाज , हिमांशी अरोड़ा तथा अमायरा मक्कड़ द्वारा सेवा निभाई गई।

Check Also

कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई

कहा, पंजाब सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए अन्य पहलों के साथ वेलफेयर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *