पीएसपीसीएल का जेई और लाइनमैन रिश्वत की दूसरी किश्त के रूप में 5000 रुपए लेते विजीलेंस ब्यूरो द्वारा काबू*

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) कार्यालय भोगपुर, जिला जालंधर में तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) मनजीत सिंह और लाइनमैन हरजीत सिंह को रिश्वत की दूसरी किश्त के रूप में 5000 रुपए लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए आज यहां राज्य विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपियों को सुमीत वधवा, निवासी सुदर्शन पार्क, मकसूदां, जालंधर शहर द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो को संपर्क कर आरोप लगाया कि उक्त दोनों आरोपी उसके घर पर लगे पुराने मीटर को हटाने और बिजली का नया मीटर लगाने के बदले 10,000 रुपए रिश्वत मांग रहे थे। शिकायत में आगे बताया गया कि उक्त लाइनमैन यूपीआई पेमेंट के जरिए पहले ही 5000 रुपए ले चुका है और शेष राशि के रूप में 5000 रुपए की मांग कर रहा है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसमें उक्त लाइनमैन और जेई को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से रिश्वत की दूसरी किश्त के रूप में 5000 रुपए लेते हुए मौके पर ही काबू लिया गया। इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ विजीलेंस ब्यूरो थाना, जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

Check Also

अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल जिला 126-एन द्वारा हिमालयन मोटरसाइकिल रैली का आयोजन — “राष्ट्रीय एकता के लिए एक अभियान”

जालंधर (अरोड़ा) :- ऐसोसिएशन आफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल के जिला126-ऐन ने देश में एकता और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *