दोआबा कालेजमें साइबर क्राइम जागरुकता पर सैमीनार आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज के एनएसएस विभाग द्वारा साइबर क्राइम जागरुकता पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें अशोक कुमार-एसीपी साइबर क्राइम सेल बतौर मुख्य वक्ता, इंस्पैक्टर परमिन्द्र कौर और सब-इंस्पैक्टर रघबीर सिंह- साँझ केन्द्र जालन्धर बतौर वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अर्शदीप सिंह-संयोजक एनएसएस, एनएसएस के प्रोग्राम अफसरों और स्वयं सेवकों ने किया। अशोक कुमार ने उपस्थित को विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम, अपराधियों द्वारा किये जाने वाले विभिन्न साइबर फ्रॉडस- इंटरनैट के जरिए ऑनलाईन पैमंट किये जाने वाले अपराध, ई-मेल एवं सोशल मीडिया अकांऊट की हैकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी को अपने सोशल अकांऊट को सुरक्षित रखने हेतु टू-स्टेप वेरिफिकेशन- सिक्योरिटी फीचर का इस्तेमाल कर स्ट्रांग पासवर्ड रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी को अपने अकांऊटस की जानकारी फोन या किसी अन्य उपकरण द्वारा किसी के साथ भी ना साँझा करने की अपील की और साइबर क्राइम होने की सूरत में तुरंत अपने शहर के साइबर क्राइम सेल में कम्पलैंट दर्ज करवाने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम के कारण किस्मों तथा इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित किए गए दंड के बारे में भी चर्चा की । सब-इंस्पैक्टर रघबीर सिंह ने विद्यार्थियों को साँझ केन्द्रों की समाज में भूमिका के बारे में बताया तथा सभी को नियमित पुलिस स्टेशनों और साँझ केन्द्रों के अन्तर के बारे में भी जानकारी दी। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने इस मौके पर वक्ताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कालेज के एनएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा कालेज कैम्पस में से 30 किलो के कचरे को इकट्ठा कर, उसके निवारण करने तथा एनएसएस पार्क को बढ़िया तरीके से पेंट करने की प्रशंसा की।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का जेईई मेन्स 2- 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन* ; एकमबीर ने 99.82 पर्सेंटाइल प्राप्त कर बाजी मारी

जालंधर (मक्कड़) :- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा (एनटीए) 2025 में आयोजित जेईई मेन्स 2 परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *