Saturday , 20 September 2025

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की छात्रा रहमत आज के समय की उभरती हुई कलाकार बन गई है

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, मॉडल हाउस की छात्रा रहमत शर्मा आज के समय की उभरती हुई कलाकार बन चुकी हैं और कई उभरते कलाकारों और स्कूल छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। रेहमत के माता ने बताया कि वे 3 साल की उम्र से ही मॉडलिंग और एक्टिंग से अपना सफर शुरू कर दिया था, उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक कई जानी-मानी हस्तियों के साथ काम किया। वह अब 10 साल की हो गई हैं और अब वे मॉडल, डांसर और एक्टर बनकर सब कुछ हासिल किया है। इसके इलावा कोहरा सीजन 2 जैसी कुछ वेब सीरीज भी की हैं और *जी पंजाबी सीरियल नवा मोड़ में भी भूमिका निभाई है। रहमत के माता-पिता ने कहा कि आज जो कुछ भी है उसके पीछे ग्रुप और स्कूल के शिक्षकों का हाथ है। इस मौके ग्रुप वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने रहमत को बधाई दी और उसे ऐसे ही मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया।

Check Also

सीटी ग्रुप के पूर्व छात्र रोहित तुरलापति ने रचा इतिहास, इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स में ₹88 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर ली नियुक्ति

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, नॉर्थ कैंपस, मकसूदन में एक गौरवपूर्ण और भावुक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *