प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन को मिला सर्वश्रेष्ठ प्रिंसिपल का खिताब

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के लिए अत्यंत प्रसन्नता व गर्व का पल था जब नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन को सर्वश्रेष्ठ प्रिंसिपल के खिताब से नवाकाा गया। यह समान उन्हें सहायक कमिश्नर आईएएस श्री सुनील फोगाट द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह के दौरान प्रदान किया गया। यह सम्मान डॉ. सरीन को वातावरण संरक्षण, स्किल आधारित शिक्षा व युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके निरंतर योगदान के लिए दिया गया है। नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के सीईओ समर्थ शर्मा ने कहा कि डॉ. सरीन का नेतृत्व सदैव प्रतिभा को निखारता है। शिक्षा के क्षेत्र में दूसरों के लिए मिसाल के रूप स्थापित करता है। इस समान से यह स्पष्ट हो जाता है कि डॉ. सरीन का लक्ष्य युवाओं को सशक्त बनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने नेशनल एजुट्रस्ट को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह अवार्ड मेरी पूरी टीम के प्रत्येक सदस्य का है। परमपिता परमात्मा के आशीर्वाद तथा डीएवी कालेज प्रबंधकत्र्री समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी का समय-समय पर हमें दिशा-निर्देशन प्राप्त होना और सदा आगे बढऩे की प्रेरणा देते रहना और प्रत्येक कार्य के लिए प्रोत्साहन के कारण ही हम इस पुरस्कार के भागीदार बने हैं। साथ ही उन्होंने डायरैक्टर उच्च शिक्षा विभाग डीएवी कालेज प्रबंधकत्र्री समिति शिव रमन गौड़, आई.ए.एस. (रिटा.), लोकल एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद तथा प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद दिया तथा भविष्य में और अधिक मेहनत एवं उत्साह और पूरी निष्ठा से संस्था को उच्च शिखरों पर ले जाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय छात्राओं को मात्र पुस्तकीय ज्ञान देना ही नहीं बल्कि उनके चहुँमुखी विकास का उत्तरदायित्व हमारा है।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का जेईई मेन्स 2- 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन* ; एकमबीर ने 99.82 पर्सेंटाइल प्राप्त कर बाजी मारी

जालंधर (मक्कड़) :- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा (एनटीए) 2025 में आयोजित जेईई मेन्स 2 परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *