दोआबा कालेज के बीटीएचएम के विद्यार्थियों की हुई अन्तर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट

जालंधर (अरोड़ा) :- प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कालेज के पोस्ट ग्रैजुएट टूरिज्म एवं होटल मैनेजमैंट विभाग के विद्यार्थियों ने हाल ही में अपने विभाग एवं कालेज के प्लेसमेंट सेल के संयोग से अन्तर्राष्ट्रीय हॉस्पिटैलिटी उद्योग में प्लेसमैंट प्राप्त की है। बीटीएचएम की छात्रा सरबजोत कौर ने हयात रिजैंसी यूएसए में 27648 डॉलर प्रति वर्ष के पैकेज यानि कि 24 लाख रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से प्लेसमेंट प्राप्त की है। तुशार एवं ईशमीर कौर ने रीबैक आईलैंड रिजोर्ट एंड मरीना मलेशिया में विशेष ट्रैनिंग का मौका प्राप्त किया है। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने विभागाध्यक्ष प्रो. विशाल शर्मा और प्रो. हरप्रीत कौर- प्लेसमेंट सेल कालेज को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि कालेज का टूरिज्म एवं होटल मैनेजमैंट विभाग हमेशा ही अपने विभाग के विद्यार्थियों को होटल मैनेजमैंट उद्योग से सम्बन्धित आकादमिक ज्ञान, प्रैक्टिकल ट्रैनिंग एवं इंटरनैशनल एक्सपोजर देने के लिए विभिन्न प्रकार के सैमीनार, वर्कशॉपस तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय हॉस्पिटैलिटी उद्योग से सम्बन्धित कार्य करवाता रहता है ताकि वह राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप अपने आप को ढाल कर उनके अनुरूप बना सके।

Check Also

आई.के.जी पी.टी.यू में 29वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित, कुलपति ने यूनिवर्सिटी कैलेंडर जारी किया

नए विज़न के साथ, नई पीढ़ी को सशक्त शिक्षा देने को मिलकर काम करना हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *