जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर सर्वदा अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को अपना लक्ष्य बनाते हुए उन्नति पथ पर अग्रसर है। एपीजे एजुकेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्यपाॅल एवं एपीजे एजुकेशन,एपीजे सत्या एंड स्वर्ण ग्रुप की अध्यक्ष तथा एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की चांसलर सुषमा पाल बर्लिया के निर्देशन मे कॉलेज की वार्षिक पत्रिका ‘कला सौरभ’ का एपीजे कॉलेज की स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में विमोचन किया गया। पत्रिका विमोचन के अवसर पर एपीजे एजुकेशन की निदेशक डॉ सुचरिता शर्मा, एपीजे इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्निकल कैंपस के डायरेक्टर डॉ राजेश बग्गा एवं कॉलेज की प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा, पत्रिका की मुख्य् संपादिका डॉ नवजोत दियोल, हिंदी सैक्शन की संपादिका डॉ अंजना कुमारी, पंजाबी सैक्शन की संपादिका मैडम लवप्रीत कौर आर्ट सैक्शन की संपादिका मैडम अमनदीप कौर तथा अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका मैडम जसप्रीत कौर सहायक संपादिका के रूप में उपस्थित थे।
प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने पत्रिका के विमोचन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रिका अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी एवं आर्ट् सैक्शन में विभाजित है अंग्रेजी, हिंदी पंजाबी सैक्शन जहां एक तरफ कहानी, संस्मरण,निबंध, कविता, आलेख से सुसज्जित है वहां दूसरी तरफ आर्ट सैक्शन क्षेत्र में विद्यार्थियों ने एक्रेलिक आन पेपर, चारकोल पेंसिल, फोटोग्राफी, ऑयल आन कैनवस तथा इलस्ट्रेटर से पत्रिका को चार चांद लगाने में अपना योगदान दिया। डॉ ढींगरा ने पत्रिका के श्रेष्ठ संपादन एवं सुंदर प्रकाशन के लिए कला सौरभ पत्रिका की पूरी टीम एवं आर्ट सैक्शन की छात्रा संपादिका विभूति शर्मा, हिंदी सैक्शन की छात्रा संपादिका मन्नत वधवा, अंग्रेजी विभाग की छात्रा संपादिका शोभना अग्रवाल, तथा पंजाबी सैक्शन के छात्र संपादक जरमनजीत सिंह तथा पत्रिका का कवर पेज डिजाइन करने के लिए जसमीत कौर को बधाई दी।