जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब के बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत ने नगर निगम मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर और पार्टी पदाधिकारियों के साथ श्री गुरु रविदास धाम का दौरा किया और वहां नतमस्तक हुए। मोहिंदर भगत ने आप मेयर विनीत धीर, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू, डिप्टी मेयर मलकीत सिंह सुभाना, हलका प्रभारी जालंधर कैंट राजविंदर कौर थियाडा, जिला योजना समिति के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह, सेठ सतपाल, उपाध्यक्ष पवन हंस और सौरभ सेठ से मुलाकात की उन्होंने जालंधर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बूटा मंडी स्थित श्री गुरु रविदास धाम में माथा टेका। इस दौरान मंदिर की प्रबंध समिति ने सभी को सम्मानित किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जालंधर में पहली बार आम आदमी पार्टी द्वार ‘हाउस’ बनाया है और यह सब भगवान के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि परमात्मा का आशीर्वाद लिया है, ताकि एकता के साथ अपने महानगर को स्वच्छ शहर बनाया जा सकें। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर नगर निगम को शहर को एक विकसित शहर बनाने और भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए विशेष निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि हम इन आदेशों के अनुसार काम करेंगे।
Check Also
अलायंस क्लब जलंधर समर्पण के प्रतिनिधि मंडल ने नवनिर्वाचित मेयर वनीत धीर को दी बधाई
जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने अध्यक्ष कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में नव-निर्वाचित …