कहा, विद्यार्थियों को रचनात्मिक मंच प्रदान करने के लिए यूथ फेस्टिवल की तरह प्रोग्राम बनाया जाए
जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बच्चों में प्रतियोगिता की भावना पैदा करने के मंतव्य से अधिकारियों को ज़िले के स्कूलों और कालेजों के विद्यार्थियों में अलग- अलग मुकाबले करवाने के निर्देश दिए। डिप्टी कमिश्नर ने आज यहाँ ज़िला प्रशासकीय कंप्लेक्स में कमिश्नर नगर निगम गौतम जैन, सहायक कमिश्नर ( यू.टी.) सुनील फोगट, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ( ग्रामीण विकास) बुद्धि राज सिंह सहित मीटिंग की अध्यक्षता करते सम्बन्धित अधिकारियों को यूथ फेस्टिवल की तर्ज़ पर करवाए जाने वाले मुकाबलों के लिए उपयुक्त रूप- रेखा तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि इन मुकाबलों में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी यकीनी बनाई जाए, जिससे उनमें प्रतियोगिता की भावना पैदा की जा सके। डा. अग्रवाल ने कहा कि इन मुकाबलों का उदेश्य विद्यार्थियों में उच्च मुकाबलो की परीक्षाओं के साथ-साथ कला, सभ्याचार, संगीत और खेल को भी उत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि इस इवेंट दौरान विद्यार्थियों को अलग- अलग क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी भी दी जाए, ताकि वह भविष्य में सही पेशे का चयन कर आत्म-निर्भर बनने के साथ देश और राज्य के सामाजिक- आर्थिक विकास में योगदान दे सकें। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस सम्बन्धित विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन, मुकाबले के लिए अलग- अलग स्थानों सहित अन्य ज़रुरी प्रबंध समय पर यकीनी बनाए जाएँ, ताकि इवेंट को बड़े स्तर पर सफल बनाया जा सके। मीटिंग में एस.डी.एम. बलबीर राज सिंह, एस.डी.एम. रणदीप सिंह हीर, ज़िला राजस्व अधिकारी नवदीप सिंह भोगल, ज़िला शिक्षा अधिकारी डा. गुरिन्दरजीत कौर, ज़िला प्रोग्राम अधिकारी मनजिंदर सिंह, ज़िला बाल सुरक्षा अधिकारी अजय भारती सहित अलग- अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।