जालंधर (अरोड़ा) :- आयुष्मान बीमा कार्ड कैंप दयाल नगर वेलफेयर सोसाइटी की ओर से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आसापुरान दयाल नगर में लगाया गया। इस कैंप का मेजर बेनिफिट जो 70 साल से ऊपर उम्र के लोग हैं उनके लिए मेडिकल फैसेलिटीज गवर्नमेंट या प्राइवेट हॉस्पिटल में मुफ्त में सुविधा प्राप्त की जाएगी। यह स्कीम का लाभ ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को लेना चाहिए। इस कैंप को लगाने के लिए समाजसेवक गुरविंदर सिंह जज की पुरजोर अपील पर नव निर्वाचित काउंसलर राजीव ढींगरा ने लगवाया। इसमें दयाल नगर वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान इकबाल सिंह, टैगोर नगर वेलफेयर सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष रमेश गुलाटी, हरजीत सिंह, प्रवीण नंदा, बलबीर सिंह गुमान, सरदार नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। इसमें गुरुद्वारा आसापुरान के प्रधान इकबाल सिंह चावला का भी योगदान रहा। गुरविंदर सिंह जज ने राजीव ढींगरा का आभार व्यक्त किया जो उन्होंने उनके कहने पर यह कार्य को अंजाम दिया।
