एच.एम.वी. ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

जालंधर (अरोड़ा) :- प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्त्वावधान में हंसराज महिला महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। एचएमवी की विद्यार्थी परिषद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं जिनमें पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, प्रस्ताव लेखन तथा भाषण प्रतियोगिताएं शामिल थी। बतौर मुख्यातिथि जालंधर के सहायक कमिश्नर आई.ए.एस. सुनील फोगाट उपस्थित थे। प्राचार्या डॉ. सरीन, नोडल आफिसर डॉ. अंजना भाटिया व डीन विद्यार्थी परिषद डॉ. उर्वशी मिश्रा ने ग्रीन प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। इंटरएक्टिव सैशन में मुख्यातिथि ने छात्राओं से बातचीत की तथा सिविल सर्विस का अपना अनुभव सांझा किया। उन्होंने छात्राओं को अपने सपने पूरे करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने आयोजन की सफलता पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षाओं का सम्मानपूर्वक पालन करना चाहिए जिन्होंने युवा शक्ति को पहचाना। इस अवसर पर नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से प्राचार्या डॉ. को सर्वश्रेष्ठ प्राचार्या का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। डॉ. अंजना भाटिया को बेस्ट नोडल आफिसर तथा डॉ. उर्वशी मिश्रा को इवैंट कोआर्डिनेटर के तौर पर सम्मानित किया गया।

छात्राओं दिलप्रीत कौर, क्रिस सोंधी, सुशीला गुप्ता, नकम जाफरी, कमलप्रीत कौर, साक्षी वैद्य, खुशी, भव्या, अलीशा, दीक्षा व निधि को भी अपने बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के कार्यक्रम 30 दिन फिटनैस चैलेंज तथा आईकेएस का पोस्टर भी रिलीका किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर योगा सैशन का भी आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 70 छात्राओं ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में सुखलीन प्रथम, जाह्नवी द्वितीय, तनु कुमारी व राधा तृतीय रहे। स्लोगन राइटिंग में मेघा प्रथम, तनु द्वितीय व जीनत तृतीय रहे। प्रस्ताव लेखन में ओनम प्रथम, सिमरन द्वितीय व अलीशा व खुशी तृतीय रहे। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने ही निभाई। परिषद की ओर से प्राचार्या डॉ. सरीन व मुख्यातिथि सुनील फोगाट को लोहड़ी का हाथ से बना कार्ड भी प्रस्तुत किया गया। नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के सीईओ सामर्थ शर्मा ने प्राचार्या डॉ. सरीन, नोडल आफिसर डॉ. अंजना भाटिया व विद्यार्थी परिषद का धन्यवाद किया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया। इस अवसर पर जगजीत भाटिया, डॉ. काजल पुरी, ज्योतिका मिन्हास, पूर्णिमा, डॉ. जीवन देवी, नवनीता, डॉ. दीपाली व हरमनु भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान हुआ।

Check Also

जनमेजा सिंह जौहल ने डीएवी कॉलेज फगवाड़ा में विद्यार्थियों के साथ एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया

जालंधर (अरोड़ा) :- एमएलयू डीएवी कॉलेज फगवाड़ा में जनमेजा सिंह जोहल की अध्यक्षता में फोटोग्राफी, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *