डिप्टी कमिश्नर द्वारा गांवों में चल रहे विकास प्रोजेक्टों को तय समय में पूरा करने के निर्देश

अधिकारियों को फील्ड में जाकर विकास परियोजनाओं की निगरानी सुनिश्चित करने को कहा
साथ ही पूर्ण किए विकास कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने के आदेश

जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने ग्रामीण विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं के तहत गांवों में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की और उन्हें निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए। यहां जिला प्रशासकीय परिसर में डिप्टी कमिश्नर ने सहायक कमिश्नर सुनील फोगट, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) बुद्धि राज सिंह सहित मगनरेगा, पंजाब निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, स्वच्छ भारत मिशन, ठोस एवं कूड़ा के निपटारे सहित अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। डा. अग्रवाल ने मगनरेगा के तहत खर्च की गई धनराशि और उपलब्ध कराए गए रोजगार का जायजा लेते हुए मगनरेगा के तहत धनराशि का उचित उपयोग सुनिश्चित कर जॉब कार्ड धारकों को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि इससे गांवों के सक्षम व्यक्तियों को काम मिलने के साथ-साथ विकास कार्यों में भी तेजी आएगी। जिले के गांवों में आंगनबाडी केन्द्र इमारतों एवं खेल मैदानों की प्रगति की समीक्षा करते हुए डा.अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि वे फील्ड में जाकर इन परियोजनाओं की निगरानी सुनिश्चित करें ताकि गांवों के विकास के लिए महत्वपूर्ण ये परियोजनाएं तय समय में पूरी हो सकें। उन्होंने एम.पी. लेड योजना के तहत पूर्ण किए विकास कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने के भी निर्देश दिये। डिप्टी कमिश्नर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन से संबंधित चल रही परियोजनाओं का जायजा लिया और इन्हें शीघ्र पूरा करने को कहा, ताकि गांवों को स्वच्छ बनाया जा सके। उन्होंने गांवों में चल रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए संबंधित विभागों के सहयोग पर जोर दिया। बैठक में सभी एस.डी.एम. और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Check Also

भगवान भोलेनाथ की कृपा से सारे संसार की मनोकामनाएं होती है पूरी-राकेश राठौर

महाशिवरात्रि के उपलक्ष में कमल विहार शिवपुरी में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन जालंधर (अरोड़ा):-कमल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *