जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधान श्रीराम आनंद की अगुवाई में (पी एफ ऐ) प्यूपल फार ऐनिमल पुलिस लांईन जालंधर में बेजुबान घायल पशु पक्षियों के ईलाज के लिए दिया अंशदान और गऊशाला में गायों को चारा खिलाया। यह प्रोजेक्ट लांयन अवतार सिंह के सहयोग से किया गया। वाइस प्रधान अश्वनी मल्होत्रा ने कहा कि बेसहारा बेजुबान घायल पशु पक्षियों को भी ईलाज और देखभाल की जरूरत है ,हर इंसान को इनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए।

सीनियर लायंस सदस्य मनोहर लाल गुप्ता ने कहा हम मानवता की सेवा के कार्य तो करते रहते हैं साथ साथ ऐसी संस्थाओं जो कि बेजुबान बेसहारा पशु पक्षियों की सेवा कर रही हैं उन की भी मदद के लिए समाज को आगे आना चाहिए। इस मौके पर प्रधान श्रीराम आनंद, वाईस प्रधान अशवनी मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष जगन नाथ सैनी, सीनियर लांयन सदस्य एम ऐल गुप्ता, लांयन अरुण वशिष्ट, खुशपाल सिंह, हरजीत सिंह, वेवी कीरत कौर, अवतार सिंह, सिमर कौर व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।