विनीत धीर बहुमत से जालंधर के मेयर चुने गए

बलबीर सिंह ढिल्लों सीनियर डिप्टी मेयर और मलकीत सिंह डिप्टी मेयर बने

जालंधर (अरोड़ा) :- आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता विनीत धीर को आज रेड क्रॉस भवन, जालंधर में नवनिर्वाचित पार्षदों की उपस्थिति में बहुमत के साथ नगर निगम, जालंधर का मेयर चुना गया। धीर के नाम का प्रस्ताव दो पार्षदों ने रखा, जिस पर बाकी पार्षदों ने जोरदार तालियों के साथ सहमति जताई। इसी प्रकार, पार्षदों द्वारा नामों का प्रस्ताव करने और बहुमत से सहमति जताने के बाद बलबीर सिंह ढिल्लों को नगर निगम का सीनियर डिप्टी मेयर और पार्षद मलकीत सिंह को नगर निगम का डिप्टी मेयर चुना गया।

आम आदमी पार्टी के पार्षद गुरमिंदर सिंह ने पीठासीन अधिकारी की भूमिका निभाई। इससे पहले कमिश्नर जालंधर मंडल अरुण सेखडी ने नवनिर्वाचित पार्षदों को अपने पद और गोपनीयता बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत, विधायक बलकार सिंह, रमन अरोड़ा, परगट सिंह, बावा हेनरी और सुखविंदर कोटली भी मौजूद थे।

Check Also

यदि आपके पास कहीं ड्रोन गिरता है तो उसके पास न जाएँ – डीसी जालंधर

जालंधर/अरोड़ा – यदि आपके पास कहीं ड्रोन गिरता है तो उसके पास न जाएँ।उसमें विस्फोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *