डीएवी कॉलेज, जालंधर में ‘I ❤️ D.A.V.C.J.’ नियोन साइन बोर्ड का भव्य उद्घाटन

कॉलेज का साइन बोर्ड का उद्देश्य न केवल कॉलेज के प्रति प्रेम और गौरव को प्रकट करना है,
बल्कि छात्रों और पूरे कॉलेज परिवार को एकजुटता और प्रेरणा का संदेश देना है-प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज, जालंधर की स्टूडेंट एडवाइजरी एंड वेलफेयर काउंसिल (SAWC) ने अपनी महत्वाकांक्षी और प्रेरणादायक पहल के तहत कॉलेज का साइन बोर्ड का उद्घाटन किया। कॉलेज परिसर में आयोजित इस भव्य उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने की, जिन्होंने रिबन काटकर इस पहल का औपचारिक शुभारंभ की। इस उत्साहपूर्ण क्षण को चिह्नित करते हुए, केसरिया गुब्बारे आकाश में छोड़े गए, जो कॉलेज परिवार के सामूहिक गौरव और उन्नति का प्रतीक थे। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें सीनियर वाइस प्रिंसिपल डॉ. एस.के. तुली, वाइस प्रिंसिपल डॉ. कुँवर राजीव, रजिस्ट्रार प्रो. सोनिका दानिया, एलएसी सदस्य डॉ. नवीन सूद, एसएडब्ल्यूसी डीन प्रो. मनीष खन्ना, डिप्टी डीन डॉ. कोमल सोनी, स्टाफ सेक्रेटरी डॉ. दिनेश अरोड़ा, जॉइंट स्टाफ सेक्रेटरी डॉ. पुनीत पुरी, तथा अन्य शिक्षण व गैर-शिक्षण स्टाफ शामिल था। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने एसएडब्ल्यूसी के अनुशासन, रचनात्मकता और सामूहिक प्रयासों की सराहना की और इस प्रकार की पहल को कॉलेज के विकास और एकजुटता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा यह पहल डीएवी कॉलेज का हिस्सा होने के गर्व की याद दिलाती है और प्रत्येक छात्र को इसके समृद्ध इतिहास और गौरवपूर्ण परंपराओं को बनाए रखने में योगदान देने के लिए प्रेरित करती है।साथ ही, उन्होंने करतारपुर के धीमान परिवार को इस पहल के डिजाइन में उनके उदार प्रायोजन के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया। स्टूडेंट एडवाइजरी एंड वेलफेयर काउंसिल के डीन प्रो मनीष खन्ना ने कहा कि यह योजना केवल एक प्रचार गतिविधि नहीं है, बल्कि छात्रों और उनके अल्मा मेटर के बीच संबंधों को सशक्त बनाने का एक प्रयास है। यह छात्रों को अपने कॉलेज पर गर्व करने और एक सशक्त, सक्रिय और सजीव छात्र समुदाय के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है। उद्घाटन के बाद, सभी शिक्षक और छात्र इस खास पल को यादगार बनाने के लिए एक सेल्फी सेशन में शामिल हुए।

Check Also

एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल : उज्जवल भविष्य के लिए स्मार्ट विकल्प

जालंधर (अरोड़ा) :- एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने उत्तर भारत में नई उंचाइयों एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *