के.एम.वी. की वल्र्ड क्लास लाइब्रेरी छात्राओं के उत्तम शिक्षा प्राप्ति के सपने को साकार करने में सहायक

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, इंडिया टुडे मैगजीन के बेस्ट कॉलेजेस सर्वेक्षण 2021 के अनुसार पंजाब के नंबर 1 ऑटोनॉमस कॉलेज तथा आउटलुक मैगकाीन एवं टाईम्स आफ इंडिया के सर्वेक्षण 2021 में से टॉप नेशनल रैंकिंग प्राप्त महिला, सशक्तिकरण की सीट कन्या, महाविद्यालय, जालन्धर छात्राओं को उचित शिक्षा प्रदान कर समय के साथ चलने में निपुण बनाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। कन्या महाविद्यालय की वैश्विक स्तरीय लाइब्रेरी भी इस दिशा में एक पथ प्रदर्शक की तरह है जो छात्राओं के उच्च शिक्षा प्राप्ति के सपने को पूरा करने में सक्षम है। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि अपनी छात्राओं को गुणवत्तता पर आधारित शिक्षा प्रदान कर विश्व स्तरीय नागरिक तैयार करने वाली संस्था कन्या महाविद्यालय द्वारा छात्राओं की निर्विघ्न शिक्षा को यकीनन बनाकर उन्हें उच्च स्तरीय ज्ञान परदान करने के लिए सदा विशेष प्रयत्न किए जाते हैं जिनमें के.एम.वी. की लाइब्रेरी द्वारा खास रोल अदा किया जा रहा है।

1 लाख से भी अधिक पुस्तकों एवं अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पूर्ण तौर पर लेस विद्यालय की लाइब्रेरी छात्राओं को प्रत्येक डिजिटल सुविधा प्रदान कर रही है।100 से भी अधिक जनरलका, 50 से अधिक मैगकाीनका, लगभग 6200 ई-जनरलका आदि छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ देश-विदेश का ज्ञान प्रदान करते हुए उनके जानकारी के घेरे को और अधिक विशाल करने में सहायक है। आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि ऑनलाइन एक्सेस कैटलॉग की मदद के साथ छात्राएं लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी प्राप्त करते हुए जरूरत के अनुसार अपनी पढ़ाई से संबंधित सामग्री हासिल कर सकती है। इसके साथ ही लाइब्रेरी में मौजूद एन-लिस्ट, डेलनेट, एन.डी.एल. आई. तथा एम.एच.आर.डी. के द्वारा परिभाषित बहुत सारे वेब पोर्टलका जैसे ऑनलाइन स्रोत विद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इसके साथ-साथ के.एम.वी. की लाइब्रेरी द्वारा प्रत्येक अध्यापक एवं छात्रा को ऑनलाइन रिसोर्सेज पर रजिस्टर भी किया गया है। अंत में उन्होंने हेमा, लाइब्रेरियन तथा समूह लाइब्रेरी स्टाफ द्वारा यह जाते प्रयत्नों के लिए उन्हें मुबारकबाद दी।

Check Also

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, मान नगर में ‘हमारे संस्कार’ वार्षिक समारोह का आयोजन

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, मान नगर में वार्षिक पुरस्कार वितरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *