लायंस क्लब जालंधर ने नववर्ष का जश्न हर्षोल्लास से मनाया

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लांयन रशपाल सिंह बच्चाजीवी आपने अधिकारिक दौरे पर आए

जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर के नववर्ष समारोह का आयोजन लाजपत नगर स्थित लायंस भवन में हुआ। क्लब के सीनियर वाईस प्रधान प्रभजोत सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में आयोयन समारोह के दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 321डी लांयन रशपाल सिंह बच्चजीवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रभजोत सिद्धू ने मुख्य मेहमान व आए हुए सदस्यों का स्वागत किया। सचिव गुलशन अरोड़ा ने लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया। पास्ट गवर्नर जे बी सिंह चौधरी ने रशपाल सिंह जी का धन्यवाद किया व सभी को नववर्ष की शुभकामनाऐ दी। मुख्य मेहमान रशपाल सिंह बच्चाजीवी ने क्लब की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि यह क्लब समाज व मानवता के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। प्रधान, टीम व पूर्व प्रधानों को पिन लगाकर सम्मानित किया गया। उप प्रधान अश्वनी मल्होत्रा ने मुख्य मेहमान व सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। मंच का संचालन सचिव गुलशन अरोड़ा ने किया। पूर्व प्रधान अश्वनी सहगल एम जे एफ ने सभी लेडीज व बच्चों व सदस्यगण को फन गेम्स व तंबोला व सबाल जबाव की गेम्स खिलई। नववर्ष के फंक्शन का सभी ने आनंद माना। पूर्व प्रधान आर सी गुलाटी ने साहबजादे को याद करते हुए शब्द सुनाऐ। गीत संगीत का कार्यक्रम हुआ, सभी सदस्य परिवार सहित नववर्ष समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर रीजन चेयरमैन मनीष चोपड़ा, पूर्व प्रधान ऐ जे सिंह, रवि मलिक, ललतेश भसीन, डाक्टर पी जे ऐस अनेजा, आर सी गुलाटी, हरभजन सिंह सैनी, अश्वनी सहगल, संजीव मड़िया,सुरेंद्र कौर, रमनदीप कौर, मिसेज गवर्नर, कौंसलर लवलीन सेठी, संगीता भसीन, गुरविंदर कौर सैनी, रेवा सहगल, कोषाध्यक्ष जगन नाथ सैनी, पीआरओ सेवा सिंह, मंजीत सिंह ठुकराल, मोहित सलूजा,एस पी एस विर्क, डाक्टर अमरजीत सैनी, आई पी सेठी, एन के कांसरा, अरुण वशिष्ट, सुधीर कपूर, बलकार सिंह सैनी, ऐ के बहल, दिनेश अरोड़ा, परमजीत सिंह सैनी, खुुशपाल सिंह, गुरदीप सिंह ठुकराल, त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, जसवंत सिंह,कपल सहगल व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।नववर्ष समारोह बड़े हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।

Check Also

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थों के व्यापार को एक बड़ा झटका दिया; वाणिज्यिक मात्रा में हेरोइन की जब्त

जमानत के बाद फिर से कारोबार शुरू करने की कोशिश कर रहे दोषी ड्रग तस्कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *