जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए और जिला स्लोगन मानवता की सच्ची सेवा के अंतर्गत प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में डाक्टर अनूप अबरोल बाल संस्कार केंद्र स्कूल लाडोवाली रोड में सभी बच्चों को गर्म स्वेटर भेंट किऐ और अन्नपूर्णा रसोई लक्ष्मी नारायण मन्दिर मॉडल हाउस में 250 जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाया। पूर्व प्रधान संजीव गंभीर ने क्लब की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि अलायंस क्लब समर्पण प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगवाई में जरूरतमंद लोगों की आंखों के ऑपरेशन, मेगा मेडिकल कैंप, पर्यावरण के लिए पौधारोपण, फूड फॉर हंगर, जरूरतमंद लोगों को 500 कंबल वितरण करना काबिले तारीफ है फुल्ल साहब ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सब मिलकर आगे भी ऐसे प्रोजेक्ट करते रहेंगे। इन दोनों प्रोजेक्ट्स में गौरव कुकरेजा व भारत अरोड़ा ने सहयोग किया।इस मौके पर सचिव पी के गर्ग, रीजन चेयरमैन दया कृष्णा छाबड़ा, पूर्व प्रधान केवल शर्मा, संजीव गंभीर, जिला पी आर ओ ई मीडिया जगन नाथ सैनी, जयदेव मल्होत्रा, सेवा सिंह, भारत अरोड़ा, राकेश अरोड़ा, गौरव कुकरेजा, मिसेज कुकरेजा व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Check Also
डिप्टी कमिश्नर द्वारा मोगा जिले के उज्जवल भविष्य के लिए 25 साल का विज़न बनाने का संकल्प
लोगों से पूछा जाएगा कि वे किस तरह के विकास कार्य करवाना चाहते हैं – …