एचएमवी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन समारोह

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर में सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का समापन समारोह प्राचार्य प्रो. डॉ. अजय सरीन के नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह का विषय गांव गिलां के निवासियों का आभार प्रकट करना और क्रिसमस मनाना भी था। समापन समारोह गांव गिलां के सरकारी स्कूल में आयोजित किया गया। इस मौके पर डायरी बनाने और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एनएसएस वालंटियर्स ने ग्रामीणों से बातचीत भी की। इसके बाद गांव गिलां की सरपंच अमनदीप कौर ने अपने शैक्षणिक और व्यावसायिक अनुभवों को सभी के साथ सांझा किया। उन्होंने युवाओं को राष्ट्रीय विकास की प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्होंने महिला सशक्तिकरण जैसे प्रमुख मुद्दों पर भी जोर दिया। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की और कहा कि इस शिविर के दौरान एनएसएस वालंटियर्स ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत विभिन्न सफाई कार्य किए। उन्होंने प्रेरणादायक नारे लिखे, नशा मुक्ति रैली निकाली और गांव गिलां में पेड़ लगाए, लोगों को स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूक किया। इस समापन दिवस पर एनएसएस वालंटियर्स ने डायरी लेखन, बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट प्रतियोगिता में भाग लिया और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से शिविर के अपने अनुभव भी प्रस्तुत किए। एनएसएस वालंटियर्स को इस शिविर के दौरान समाज के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवाओं के लिए मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। प्राचार्या डॉ. सरीन ने एनएसएस वालंटियर्स को समाज सेवा की भावना को जीवन का अहम हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस एडवाइजर डॉ. अंजना भाटिया ने छात्राओं को एनएसएस कार्यकरम से जी-जान से जुडऩे के लिए प्रेरित किया। प्रोग्राम ऑफिसर हरमनु ने आभार व्यक्त किया और सभी एनएसएस वालंटियर्स को इस भावना को आगे भी बनाए रखने का संदेश दिया। वालंटियर्स द्वारा स्वच्छता विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया तथा सरकारी स्कूल के बच्चों ने गिद्दा, भांगड़ा, गीत, वार प्रस्तुत किए। हिंदी विभाग से डॉ. ज्योति गोगिया ने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर शिक्षण स्टाफ से नीरज अग्रवाल, डॉ. बलजिंदर सिंह और जसबीर कौर सहित गांव गिलां से पूर्व सरपंच रघुबीर सिंह गिल, पंच सुरजीत सिंह, पंच बहादुर सिंह, पंच मनप्रीत सिंह, पंच रूबी भी मौजूद थे।

Check Also

के.एम.वी. की वल्र्ड क्लास लाइब्रेरी छात्राओं के उत्तम शिक्षा प्राप्ति के सपने को साकार करने में सहायक

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, इंडिया टुडे मैगजीन के बेस्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *