लायंस क्लब जालंधर ने दो सार्थक प्रोजेक्ट किए

लायंस भवन में सिलाई सेंटर का प्रोजेक्ट पर्मांनेंट चल रहा है- प्रभजोत सिध्धू

जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए मानवता की सच्ची सेवा व लायंस क्लब इंटरनेशनल के आह्वान फूड फार हंगर के तहत सीनियर वाईस प्रधान प्रभजोत सिद्धू की अगुआई में लाजपत नगर स्थित लायंस भवन में दो जरूरतमंद परिवारों को राशन भेंट किया गया और सिलाई सेंटर की लड़कियों ने सिलाई किए हूए कपड़े मुख्य मेहमान अमरजीत कौर व रमनदीप कौर को दिखाए। अमरजीत कौर ने कहा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लायंस क्लब का यह प्रोजेक्ट बहुत ही सराहनीय है।उप प्रधान अश्वनी मल्होत्रा ने कहा कि अन्न दान महादान है और लायंस क्लब ईंटरनेशनल फूड फार हंगर के सर्विस प्रोजेक्ट्स करने में विश्व में अग्रणी है।

हर इंसान को दीन दुखियों की मदद के लिए आगे आना चाहिए, हमारा क्लब जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तात्पर्य रहता है। सिद्धू साहब ने कहा हम सब मिलजुल कर इस नेक कार्य को आगे बढ़ाएंगे। अश्वनी मल्होत्रा व खुशपाल सिंह ने इस नेक कार्य में सहयोग किया। इस मौके पर उप प्रधान अश्वनी मल्होत्रा, लांयन लेडीज रमनदीप कौर, अमरजीत कौर,मेडम ज्योति, सचिव गुलशन अरोड़ा,कोषाध्यक्ष जगन नाथ सैनी, पीआरओ सेवा सिंह, अरुण वशिष्ट, ऐ के बहल, खुशपाल सिंह, गुरदीप सिंह ठुकराल, त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, जसवंत सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

Check Also

सागर वेलफेयर सोसाइटी ने अविनाश मानक को चुनाव में जीत प्राप्त करने पर किया सम्मानित

जालंधर (मक्कड़) – सागर वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन सतपाल कलेर, प्रधान रविदास मंदिर गांधी कैंप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *