Wednesday , 25 December 2024

एचएमवी में एनएसएस कैंप का चौथा दिन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कुशल निर्देशन में एन.एस.एस. विभाग द्वारा आयोजित विशेष कैंप ‘सैवन डे एनएसएस कैंप : सर्विस व ग्रोथ’ के चौथे दिन का थीम एनवायरमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी : इको फ्रैंडली लिविंग, अवर राइटस एंड ड्यूटीस रहा। इस दिन वालंटियर्स ने गांव गिलां जा·र गुरुद्वारे में फलदार वृक्ष लगाए। उन्होंने पराली जलाने की अपेक्षा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए गांव में प्रयोग की जाने वाली मलचिंग मशीन की भी जानकारी प्राप्त की। यह दिन मतदान दिवस होने के कारण वालंटियर्स ने स्वयं मतदान किया व औरों को प्रेरित किया व उसकी फोटो शेयर की जिन्हें माई भारत पोर्टल पर कोलाज के रूप में शेयर किया गया। एन.एस.एस.-ए वे आफ लाइफ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रोग्राम आफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने वोट डालने के महत्व पर जानकारी दी। सभी वालंटियर्स ने 30 सेकंड की वोट के अधिकार विषय पर वीडियो भी बनाई। डॉ. अंजना भाटिया ने वोट हमारा अधिकार, वोट हमारा कर्तव्य विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ. ज्योति गोगिया और गुरप्रीत भी उपस्थित थे।

Check Also

मेयर वर्ल्ड स्कूल में क्रिसमस का जश्न

“क्रिसमस इस दुनिया पर जादू की छड़ी घुमाता है, और देखो, सब कुछ पहले से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *