जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी अपने सर्वांगीण विकास के लिए सर्वदा प्रयासरत रहते हैं। कॉलेज की बीए प्रथम समैस्टर की छात्रा गुरजोत कौर ने डॉ करणी सिंह रेंज स्टेडियम नयी दिल्ली में यूथ एंड जूनियर कैटेगरी में शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर गुरजोत कौर को इंडियन शूटिंग टीम ट्रायल्स के लिए चयनित कर लिया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने गुरजोत कौर को मुबारक देते हुए कहा कि वह इंडियन टीम में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करें और कॉलेज को गौरवान्वित करने के साथ-साथ वह अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन करे। डॉ ढींगरा ने गुरजोत का मार्गदर्शन करने के लिए फिजिकल एजुकेशन विभाग के प्राध्यापक साहिल महे के प्रयासों की प्रशंसा की।
Check Also
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …