जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कुशल निर्देशन में एन.एस.एस. विभाग द्वारा सात दिवसीय विशेष कैंप के तीसरे दिन का थीम एजुकेशन एंड एनवायरमेंट : बिल्डिंग नॉलेज रहा। वालंटियर्स ने गिलां गांव में जाकर गांववासियों को स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। सरकारी स्कूल के बच्चों को स्वास्थ्य की सुरक्षा की नियम समझाए व उनसे सफाई के महत्व पर चर्चा की। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने बच्चों को वातावरण की सुरक्षा के लिए वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। कॉलेज के फैशन डिकाायनिंग विभाग की रजनीत ने ग्रामीण स्त्रियों को कढ़ाई के विभिन्न टांको की जानकारी प्रदान की। एनएसएस एडवाइजर डॉ. अंजना भाटिया ने इको-फ्रैंडली वस्तुओं के प्रयोग के लिए प्रेरित किया। दोपहर के खाने के बाद वालंटियर्स ने कॉलेज के बोटैनिकल गार्डन की सफाई में अपना श्रमदान किउअ। डॉ. मीनू तलवाड़, अध्यक्ष संस्कृति विभाग ने सेवा समर्पण व संस्कार : आज के समय को मांग विषय पर एक सारगर्भित व्ताख्यान प्रस्तुत को मानवीय मूल्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने वालंटियर्स को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन डॉ. ज्योति गोगिया ने किया। इस अवसर पर हरमनु, गुरप्रीत भी उपस्थित थे।
Check Also
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …