Wednesday , 24 December 2025

एमजीएन पब्लिक स्कूल की 50वीं वार्षिक एथलेटिक मीट

जालंधर (अरोड़ा) :- एनजीएन पब्लिक स्कूल आदर्श नगर में 50वीं दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट का दूसरा दिन आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. रणवीर सिंह प्रिंसिपल गवर्नमेंट आर्टस एंड स्पोर्टस कॉलेजऔर विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र थापर महासचिव बॉक्सिंग एसोसिएशन जालंधर थे। सबसे पहले प्रिंसिपल के ऐस रंधावा ने मुख्य अतिथि और गेस्ट ऑफ ऑनर का स्वागत किया और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। स्कूल के सभी चार अलग-अलग सदनों के छात्रों द्वारा मार्च पास, पीटी और योग का आयोजन किया गया, छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों में बड़े उत्साह से भाग लिया। खिलती धूप भी विद्यार्थियों का साथ दे रही थी।

मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने तथा हार-जीत से ऊपर उठकर खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि इससे विद्यार्थियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को मोमेंटो प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्राइमरी विंग हेड-मिस्ट्रेस संगीता भाटिया, के.जी. प्रभारी सुखम एवं वि‌द्यालय समन्वयक भी उपस्थित थे।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल्स के ‘बड्डी ग्रुप्स’ ने ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत दिया “नशे को ना” का सशक्त संदेश

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स स्कूल्स की बड्डी ग्रुप्स (ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, कैंट–जंडियाला रोड, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *