जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी के गुरु नानक चेयर और डीन रिसर्च ऑफिस ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर गुरु गोबिंद सिंह चेयर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब के प्रोफेसर और सिख स्टडीज के विशेषज्ञ डॉ. हरपाल सिंह पन्नू ने व्याख्यान दिया। डॉ. पन्नू का व्याख्यान “जनम साखी साहित्य की अमीर परंपरा” पर आधारित था। उन्होंने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं और जनम साखी साहित्य की समृद्ध परंपरा पर प्रकाश डाला। सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने कहा, “हमें डॉ. हरपाल सिंह पन्नू की मेजबानी कर गर्व हो रहा है। यह कार्यक्रम सिख स्टडीज और मूल्यों को बढ़ावा देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।” इस कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट डीन रिसर्च डॉ. सतवीर सिंह, डॉ. लखविंदर कौर, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. नितिन टंडन और स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के डायरेक्टर इंजी. दविंदर सिंह ने किया। उन्होंने मुख्य अतिथि को उनके प्रेरणादायक व्याख्यान के लिए धन्यवाद दिया। डॉ. हरपाल सिंह पन्नू एक प्रसिद्ध विद्वान हैं, जिन्हें कई सम्मान मिले हैं, जैसे कि पंजाब सरकार द्वारा 2016 में दिया गया “शिरोमणि पंजाबी साहित्यकार अवार्ड”। उन्होंने अब तक 24 पुस्तकें लिखी हैं और कई प्रतिष्ठित पदों पर कार्य किया है, जिनमें क़ोम, ईरान की यूनिवर्सिटी ऑफ रिलीजन स्टडीज और नालंदा, बिहार की नव-नालंदा यूनिवर्सिटी में विजिटिंग प्रोफेसर का पद शामिल है।
Check Also
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …