सेठ परिवार को वार्ड के लोगों का मिल रहा भरपूर प्यार और समर्थन
जालंधर (अरोड़ा) -शहर के वार्ड नंबर 57 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार कविता सेठ ने कहा कि वह अपने वार्ड को शानदार वार्ड बनाने के लिए दिन-रात एक करेंगी। उन्होंने कहा कि वह वार्ड 57 में ऐतिहासिक विकास करवायेंगी। मंगलवार की सुबह को उन्होंने अपने वार्ड के विभिन्न इलाकों के लोगों से संपर्क कर डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया।
उन्होंने लोगों से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की। कविता सेठ ने कहा कि उनके पति सौरभ सेठ इस वार्ड की समस्याओं को दूर करने के लिए हर समय खड़े रहे हैं और बिना पार्षद रहते हुए भी उनके पति ने वार्ड निवासियों की समस्याओं को दूर किया है। कविता सेठ ने कहा कि उनका पूरा परिवार लोगों की सेवा को समर्पित है उन्होंने इस वार्ड को शानदार वार्ड बनाने का मन बनाया है। कविता सेठ ने कहा कि यदि वार्ड 57 की जनता उन्हें चुनाव जीत कर नगर निगम में भेज कर सेवा करने का मौका देती है तो वह इलाके में गंदगी की समस्या को खत्म करेंगे, साफ पेयजल उपलब्ध करवायेंगी, स्ट्रीट लाइट वार्ड के हर इलाके में जगमगाती हुई दिखाई देगी।
चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड निवासियों ने कविता सेठ का भरपूर स्वागत किया।