दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- आर्मेनिया गणराज्य की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष महामहिम एलेन सिमोनियन के नेतृत्व में वहां के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज (16 दिसंबर, 2024) राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।राष्ट्रपति ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए भारत और आर्मेनिया के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक संपर्कों तथा साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित बहुमुखी समकालीन संबंधों की चर्चा की।
राष्ट्रपति ने वैश्विक बहुपक्षीय मंचों पर दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग का भी उल्लेख किया तथा आर्मेनिया की अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की सदस्यता और वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ के तीनों शिखर सम्मेलनों में भागीदारी की सराहना की। राष्ट्रपति ने विभिन्न विकास साझेदारी कार्यक्रमों के माध्यम से आर्मेनिया में क्षमता निर्माण और कौशल विकास में योगदान जारी रखने की भारत की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने द्विपक्षीय व्यापार का विस्तार करने और दोनों देशों के बीच भौतिक और वित्तीय संपर्क बढ़ाने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। राष्ट्रपति ने कहा कि नियमित संसदीय वार्ता एक-दूसरे की शासन प्रणालियों और कानूनों की समझ बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने यह भी कहा कि आर्मेनियाई संसदीय प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी।