आईकेजी पीटीयू के आईआईसी सेल द्वारा रचनात्मकता एवं नवाचार विषय पर कार्यशाला आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) द्वारा मुख्य परिसर में रचनात्मकता एवं नवाचार विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रो (डॉ.) सुशील मित्तल, कुलपति और डॉ. एसके मिश्रा रजिस्ट्रार की प्रेरणा से संचालित इस कार्यशाला में केंद्रीय विद्यालय-1, आरसीएफ, कपूरथला के 150 छात्रों, संकाय सदस्यों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में मेंटर सत्र में पुष्पा गुजराल साइंस सिटी के इनोवेशन हब के वरिष्ठ शोधकर्ता एवं मुख्य सलाहकार विशाल शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे! विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने आईआईसी टीम की पहल की सराहना की। मुख्य वक्ता विशाल शर्मा ने छात्रों को आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने और हर दिन कुछ नया करने के बारे में प्रेरित किया! उन्होंने विभिन्न विषय पर बात की और आउट-ऑफ़-द-बॉक्स सोच को बढ़ावा देने की प्रेरणा दी! कार्यशाला के बाद, छात्रों ने विश्वविद्यालय के दो प्रमुख शैक्षणिक स्थानों, नॉलेज रिसोर्स सेंटर और रिसर्च सेंटर, इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड टेक्नोलॉजी का दौरा किया! दौरे का नेतृत्व मैकेनिकल विभाग के डॉ. जुझार सिंह ने किया। डॉ. सुशील मित्तल, कुलपति, आईकेजी पीटीयू ने कहा कि यह आयोजन शिक्षा-उद्योग संबंधों को मजबूत करने और युवा दिमाग में रचनात्मकता और नवीनता की मानसिकता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसी पहल जारी रहनी चाहिए! डॉ. एस.के. मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन नवीनता से भरा होता है, जरूरत है तो विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने की और यदि ऐसे आयोजन निरन्तर होते रहें तो प्रतिभा शिखर पर पहुंचेगी! डॉ. एम.एस बेदी, सहायक निदेशक, बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर, आईकेजीपीटीयू ने विभिन्न कार्यक्रमों और अत्याधुनिक सुविधाओं के माध्यम से नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा की गई पहल को साझा किया। उन्होंने छात्रों को अपने नवीन विचारों को प्रभावशाली वास्तविकताओं में बदलने के लिए विश्वविद्यालय के संसाधनों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का जेईई मेन्स 2- 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन* ; एकमबीर ने 99.82 पर्सेंटाइल प्राप्त कर बाजी मारी

जालंधर (मक्कड़) :- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा (एनटीए) 2025 में आयोजित जेईई मेन्स 2 परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *