नामांकन भरने से पहले हरसिमरनजीत सिंह बंटी अपने समर्थको के साथ गुरुद्वारा छेवी पातशाही व अलग अलग धार्मिक स्थानों पर हुए नतमस्तक
जालंधर/अरोड़ा – वार्ड नंबर 50 से जब हरसिमरनजीत सिंह बंटी कल नामांकन भरने के लिए घर से निकले तो सैकड़ों समर्थको ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वे सब कदम से कदम मिलाते हुए उनके साथ चले। सबसे पहले वह गुरुद्वारा छेवी पातशाही में नतमस्तक हुए उसके बाद अलग अलग धार्मिक स्थानों पर भी उन्होंने आशीर्वाद प्राप्त किया। वार्ड नंबर 50 के हरसिमरनजीत सिंह बंटी वार्डवासियों की पहली पसंद बने हुए है। वार्ड के लोगों की एक ही आवाज आ रही है कि “बंटी को इस बार बड़ी लीड से जिताना है और मेयर की सीट पर बिठाना है”। वार्ड 50 से वासियों का भरपूर समर्थन मिलने से ऐसे लगता है कि चुनाव से पहले ही निर्णय तय है इसीलिए नगर में चुनाव से पहले ही लोगों में भारी मात्रा में खुशी की लहर देखी जा रही है लोगों का यही कहना है कि इस बार वह अपनी कीमती वोट गलत हाथों में नहीं जाने देंगे। लोगों का यह भी कहना है कि हरसिमरनजीत सिंह बंटी अपने कार्यकाल पूरा होने के बाद भी इलाका निवासियों को सपोर्ट करते रहे है और उनके हर सुख दुख में साथ में रहे इसलिए बंटी ही हमारे इस बार के काउंसलर के साथ साथ मेयर भी होंगे।